“VHP saved dozens of Dalits from becoming Christians on the occasion of Christmas, Police arrested Pastor Polum Masih.”
बहुत तेजी से मिशनरियों द्वारा हिंदुओं को इसाई बना कर उन्हें अपने धर्म से, अस्तित्व से तोड़ा जा रहा है।
सनातन 🚩समाचार🌎 एक पादरी के किए कराए पर उस समय पानी फिर गया जब वह बहुत सारे दलितों को ईसाई बनाने वाला था। ऐन मौके पर विश्व हिंदू परिषद के लोग वहां आ धमके और उस पादरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि उत्तर प्रदेश में इस प्रकार से धर्मांतरण करवाने के गोरखधंधे को रोकने के लिए कड़ा कानून बना हुआ है। फिर भी लगातार धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। जिस कारण अक्सर समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न होती रहती हैं। ये नया मामला है उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पटवई का। यहां पर एक पादरी दलितों की के बस्ती के बीच टेंट लगवा कर वहां रहने वाले लगभग 100 से अधिक लोगों को ईसाई बनाने के प्रयास में लगा हुआ था।
पटवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते सुहाना गांव में यह आरोपी पादरी अपने धर्म परिवर्तन के आयोजन को कर रहा था। पता चला है कि पादरी का नाम पोलूम मसीह है। यहां हो रहे इस धर्म परिवर्तन के आयोजन की जानकारी स्थानीय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिल गई। जिससे वह मौके पर पहुंच गए और साथ ही उन्होंने पुलिस को भी बुला लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी धर्म परिवर्तन के इस हो रहे आयोजन स्थल पर पहुंच गई।
वहां पर पहुंची पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर पादरी पोलूम मसीह को गिरफ्तार कर लिया, परंतु इस बीच धर्म परिवर्तन करवाने वाले अन्य लोग मौके से भाग गए। आरोपी पोलूम मसीह के खिलाफ पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड संयोजक राजीव यादव की शिकायत मिलने पर उत्तर प्रदेश धर्मांतरण कानून अधिनियम की धारा 5 (1) और 3 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
धर्मांतरण के आयोजन के खिलाफ मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पादरी भोले भाले और गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर उनका धर्म बदलने की तैयारी कर रहा था। इसलिए इसके खिलाफ कार्रवाई करवाई गई है।
इस सारे प्रकरण के बारे में रामपुर के SP संसार सिंह ने बताया है कि पटवई थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि सोहना गांव में एक पादरी पोलूम मसीह कुछ लोगों को इकट्ठा करके उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रलोभन दे रहा है। इस पर थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पादरी को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।