“The police chased away the Muslim crowd by beating them with sticks, know what is the matter?”
अब सड़क घेर कर नमाज पढ़ना कारण नहीं बना बल्कि सामने आया हलीम का मामला
सनातन🚩समाचार🌎 अभी हाल ही में दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ने के कारण एक SI मनोज तोमर द्वारा नमाजियों पे बल प्रयोग करने का प्रयास किया था जिसका उन्हें भुगतना भी पड़ा था और सस्पेंड कर दिया गया था, हालांकि अब लोग खुल कर उनके समर्थन में सामने आ गए हैं और उनके समर्थन में दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के आगे प्रदर्शन करने लगे हैं।
अब फिर से पुलिस के द्वारा रमजान का महीना चालू होते ही मुस्लिम समाज की भारी भीड़ पे लाठीचार्ज करके उन्हें मौके से खदेड़ दिया। घटना हैदराबाद की है जहां एक होटल/रेस्टोरेंट के बाहर सैंकड़ों की भीड़ हलीम खाने के लिए पहुँची। पता चला है कि इस होटल/रेस्टोरेंट ने रमजान पर लोगों को अपने यहाँ फ्री हलीम का ऑफर दिया था।
इस रेस्टोरेंट की घोषणा के बाद इसके बाद उनके होटल/रेस्टोरेंट के बाहर फ्री में हलीम लेने की चाह में इतनी अधिक भीड़ इकट्ठा कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया। हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस को वहाँ पहुंच कर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।
VIDEO | Police resorted to lathicharge to disperse the crowd that thronged a restaurant in Hyderabad's Malakpet allegedly to get free Haleem earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2024
The restaurant management called the police after the crowd went out of control, leading to a massive traffic jam in the… pic.twitter.com/dBRnLO9sbd
मिली और जानकारी के अनुसार इस सारे मामले में मालकपेट इंस्पेक्टर यू श्रीनिवास ने ट्रैफिक की आवाजाही में व्यवधान डालने के आरोप में होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर यू श्रीनिवास ने इस बारे में बताया है कि इस होटल/रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने पहले से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी कि होटल/रेस्टोरेंट कुछ फ्री में देने का ऑफर दे रहा है।
उन्होंने इस संबंध में पहले प्रशासन से कोई परमिशन भी नहीं ली थी। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में डिस्टरबेंस बढ़ाने के लिए और यातायात बाधित करने के लिए रेस्टोरेंट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानिए की आखिरी क्या होता है हलीम ??
हलीम मांस (चिकन, मटन या बीफ), दाल, घी, पीसा हुआ गेहूं, हल्दी और अदरक-लहसुन से बना एक पेस्ट जैसा होता है, जिसमें काली मिर्च, जीरा, इलायची, दालचीनी, केसर, गुड़ और लौंग आदि मसाले और सूखे मेवे काजू, पिस्ता, बादाम और अंजीर सभी को मिक्स किया जाता है। इसे खाते समय ऊपर से घी डाला जाता है। हलीम एक फेमस अरबी डिश है, जिसको हरेस भी कहा जाता है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।