👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆
“Religious mob attack on Anjali’s house, heavy stone pelting and.”
हिंदुस्तान में कानून का राज नहीं है ? संविधान का राज नहीं है क्या ? क्या वाकई में यहां भीड़ तंत्र है ?
सनातन🚩समाचार🌎 एक हिंदू परिवार उस समय सकते में आ गया जब उनके घर पर मजहबी लोगों के एक बड़े झुंड ने धावा बोल दिया। वह लोग जबरदस्ती उनके घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे, और साथ ही गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे थे। इतना ही नहीं झुंड में आए हुए लोगों ने अंजली नाम की महिला के घर पर पत्थरों की बौछार भी कर दी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार ये घटना बरेली जिले के थाना क्षेत्र फरीदपुर में घटी है। यहां की नई बस्ती के रेशम बाग़ इलाके में रहने वाली अंजलि नाम की एक महिला ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया है कि उसके घर के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं।
सोमवार को जब उसका बेटा अपने घर के बाहर खेल रहा था, उसी दौरान उसकी मुस्लिम समुदाय के कुछ बच्चों के साथ खेलते खेलते कहासुनी हो गई। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि बच्चों की इस कहासुनी के बीच कुछ ही देर में मुस्लिम समाज के लोग उसके घर् के बाहर इकट्ठा हो गए और फिर उन लोगों ने अंजलि के घर पर हमला कर दिया। हमला करने वाली भीड़ में शामिल लोग पीड़ित महिला अंजलि के घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे।
इस हमले के दौरान दौरान दर्जनों लोगों के झुंड ने एकजुट होकर अंजलि के घर पर भारी पत्थरबाजी भी की। हमलावरों का हमला इतना तेज था की खुद को बचाने के लिए पीड़िता का परिवार घंटों तक अपने घर को भीतर से बंद करके बच्चों सहित दुबका रहा। पीडीता के अनुसार इस हमले के दौरान उसने घर से बाहर किसी काम के लिए गए अपने पति को फोन किया। इस घटना के काफी समय बाद किसी ने पुलिस को इस हमले की सूचना दे दी, जिस पर पुलिस फ़ौरन ही घटनास्थल पर पहुँच गई और हालात को काबू में कर लिया।
इस हमले की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद को मिलि तो वो लोग भी पीड़िता के साथ पुलिस के पास पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की। विहिप के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौड़ ने इस बारे में कहा है कि अगर हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हिन्दू संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
उधर पीड़ित महिला की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद कई हमलावर फरार बताए जा रहे हैं। अब पुलिस उन हमलावरों को चिन्हित कर के उन्हें दबोचने के प्रयास कर रही है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।