👆बटन टच करके खबर शेयर अवश्य किया कीजिए👆
“What happens to Hindu daughters in Pakistan, the same thing happens in India. “Horrible“
ऐसी ही घटनाओं से बचने के लिए पाकिस्तान से हिंदू अपनी बेटियों को लेकर हिंदुस्तान आ रहे हैं परंतु अब वही सब तो …….
सनातन🚩समाचार🌎 मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक 22 साल की हिंदू लड़की से पहले जबरन बलात्कार किया गया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे बदनाम किया गया। फिर किसी तरह जब लड़की के परिवार वाले उसकी शादी करने वाले थे परंतु दरिंदा सलीम अपने साथियों सहित हथियार लेकर लड़की का अपहरण करने पहुंच गया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक 22 साल की हिंदू लड़की से रेप करके, उसकी वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने वाले सलीम पर अब लड़की के परिजनों से मारपीट का आरोप लगा है। सलीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की के घर में घुस कर पहले लड़की को उठवाया और फिर जब लड़की के पिता और भाई उसे बचाने के लिए आगे आए तो उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और उनके हाथ पैर तोड़ डाले गए।
मुगल आक्रांताओं की तरह जब ये लोग लड़की के घर में घुसे तो इनके हाथों में हथियार थे। किसी के हाथ में लोहे की रॉड थी और किसी के हाथ में तलवार थी। जब ये लोग सारे परिवार को पीट रहे थे तब परिवार ने चिल्लाना शुरू किया तो आवज सुन आसपास के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए, तब जाकर दरिंदों ने लड़की को छोड़ा। हथियार दिखाते हुए इन लोगों ने उस लड़के को भी धमकाया जिसकी सगाई लड़की से होने वाली थी।
इस सारे मामले में मुख्य आरोपि का नाम सलीम है। जब हिंदू लड़की की मार पीट करते हुए उठाए जाने की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो हिंदू कार्यकर्ता थाने में गए और पीड़ित परिवार की सहायता करते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज करवा दी। इस सारे घटनाक्रम में पुलिस के पास एक शिकायत पीड़िता ने अपने साथ हुए ब्लातकार के बारे में दर्ज करवाई और दूसरी शिकायत लड़की के पिता ने दर्ज करवाई है। इन दोनो शिकायतों में मुख्य आरोपी सलीम को बनाए गया है और साथ ही जोधा, समीर और शाहरुख को भी आरोपी बनाया गया है।
ब्लातकार मार पीट और अपहरण की इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया है कि जब मामला संज्ञान में आया तो आरोपितों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद मुख्य आरोपि की गिरफ्तारी हुई और उसे जेल भिजवा दिया गया है। अब पुलिस अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। जाँच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसी ही घटनाओं से बचने के लिए हिंदू पाकिस्तान से अपनी बेटियों को लेकर हिंदुस्तान आ रहे हैं परंतु अब वही सब कुछ तो अब हिंदुस्तान मे भी होने लगा है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।
Eise samay mein sampurna hindu samaj jaagta kyon nahi.
हर हर महादेव जी। यही तो दुर्भाग्य है हम हिंदुओं का।
महोदय जी नमस्कार💐💐 🙏🏿🙏🏿
सनातन धर्म जाग्रति विकास परिषद / सनातन धर्म सेना,
आप सनातन धर्म जाग्रति करने के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ💐💐 🙏🏿🙏🏿
जिला अध्यक्ष (जबलपुर)
अशोक दीक्षित (महाराज)
सनातन धर्म जाग्रति विकास परिषद/सनातन धर्म सेना
हर हर महादेव जी, बहुत बहुत आभार, आपकी शुभकामना का अर्थ है की हम सही मार्ग पे जा रहे हैं। कृपया यूं ही समर्थन देते रहें। हमारे समाचार आगे फारवर्ड अवश्य किया करें जी।
हर हर महादेव जी, बहुत बहुत आभार, आपकी शुभकामना का अर्थ है की हम सही मार्ग पे जा रहे हैं। कृपया यूं ही समर्थन देते रहें। हमारे समाचार आगे फारवर्ड अवश्य किया करें जी।