👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆

“370 has been removed but has hatred also been removed? When the Pandit family returned to Kashmir, what you are imagining happened.”

परिवार पर हमला, सामान तहस नहस, घाटी छोड़ कर भाग जाओ।

सनातन🚩समाचार🌎सारे देश की तरह एक कश्मीरी पंडित जी को बहुत आशा थी की अब जबकि कश्मीर से धारा 370 हटाई जा चुकी है माहौल शांत है तो अब उन्हें फिर से अपने घर कश्मीर वापिस लौट जाना चाहिए परंतु उन्हें नहीं पता था की उन्हें अब भी घाटी छोड़ कर भागने के लिए कहा जाएगा।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, अनंतनाग में पड़ते वेरीनाग इलाके में संजय वली नाम के एक कश्मीरी पंडित जी ने 1990 के नरसंहार के डर्वमे यहां से पलायन कर गए थे। अब उन्होंने हिम्मत करके यहाँ फिर से बसने के लिए अपनी जमीन पर अपना घर बनाना चालू किया था। जहाँ वह घर बना रहे हैं वहाँ अन्य सभी मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं।

पंडित संजय वली के अनुसार वह यहां अपनी जमीन पर अपना घर बनवा रहे हैं जिसमे आसपास के मुस्लिम लोग रुकावट डाल रहे हैं। उनके परिवार को लगातार गालियाँ दी जाती हैं और और उनके घर बनाने से यहां के सभी लोग गुस्से में हैं। कश्मीरी पंडित संजय वली ने बताया है कि 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद तो उनके परिवार पर हमला ही कर दिया गया।

कुछ लोगों ने आकर उनके परिवार से अभद्रता की और उन पर हमला कर दिया और साथ ही उनका घर बनाने का सारा सामान बाहर फेंक दिया। इतना ही नहीं उनका घर बनाने का सारा सामान लोग उठा ले गए और उनके परिवार की पिटाई भी की गई है। पंडित जी को कहा गया है कि वह यह इलाका छोड़ दें और यहां दोबरा अपना घर ना बनाएँ। पंडित संजय के परिवार के साथ हुई इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

इसमें कुछ लोग महिलाओं से झगड़ा करते हुए दिखाई देते हैं। संजय वली अब इस घटना के बाद से डरे हुए हैं। उनको डर है कि कहीं 1990 जैसी कोई अनहोनी उनके साथ ना हो जाए। चुनाव परिणाम के 24 घंटों के भीतर इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई है। कश्मीर में काम करने वाली से शारदा कमेटी नाम की एक संस्था के रविंदर पंडिता ने इस मामले का अपडेट दिया है।

उन्होंने बताया कि वेरीनाग कमेटी ने इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया और जिला प्रशासन से वेरीनाग में पंडित परिवार के साथ हुए विवाद के बारे में बात की है। प्रशासन ने हमें आश्वस्त किया है की हमलावरों पर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविंदर पंडिता ने बताया है कि इस मामले को संजय/सुनील वली के परिवार ने हमलावरों के साथ सुलझा लिया है। बता दें की अनंतनाग के इस क्षेत्र में 4 जून को मियाँ अल्ताफ अहमद जीते हैं। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस से उम्मीदवार थे, उन्होंने PDP मुखिया महबूबा मुफ़्ती को हराया है। मामले में अभी प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में 1990 में कश्मीरी पंडितों का नरसंहार किया गया था। उन्हें घाटी से भगा दिया गया था और उनकी संपत्तियों पर कब्जा कर लिया गया था। बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित मार दिए गए थे। इस्लामी आतंकियों ने कश्मीरी पंडित महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया था। तब से कश्मीरी पंडित देश के अलग अलग हिस्सों में रहने को मजबूर हैं।

बताने की आवश्यकता नहीं है की 1990 के दशक में हिंदुओं का बहुत बड़े पैमाने पे नर संहार किया गया था और ना जाने कितनी हिंदू बेटियों की इज्जत लूट कर उन्हें काट दिया गया था। उन सारी घटनाओं का चित्रण “द कश्मीर फाइल” में किया गया है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *