When Hanuman Chalisa was played, the Azaan people beat him severely and then after that.”

बेचारा दुकानदार भूल गया था की वो हिंदुस्थान में है।

सनातन🚩समाचार🌎 कर्नाटक में एक दुकानदार को अपनी दुकान पर श्री हनुमान चालीसा बजाना उसे समय बहुत महंगा पड़ गया जब उसकी दुकान पर मुस्लिम समाज के कुछ युवक पहुंच गए।

घटना कर्नाटक के बेंगलुरु की है जहां पर सिद्धनाथ लेआउट के नजदीक एक दुकानदार जब अपनी दुकान पर श्री हनुमान चालीसा चला कर उसका आनंद ले रहा था तभी वहां पर मुस्लिम समाज के कुछ युवक पहुंच गए और दुकानदार से कहने लगे की तुम हनुमान चालीसा बजाना बंद कर दो क्योंकि हमारी अजान चालू होने वाली है। यह घटना 17 मार्च की शाम को घटी है।

पता चला है की श्री हनुमान चालीसा को रुकवाने के लिए जब युवक मुस्लिम लड़के दुकानदार के पास पहुंच गए और उसे अपनी दुकान पर चल रहे श्री हनुमान चालीसा का पाठ बंद करने के लिए कहा। इस पर जब दुकानदार ने उनसे पूछा कि वह श्री हनुमान चालीसा का पाठ क्यों बंद कर दे तो उन्होंने कहा कि हमारी अजान का समय होने वाला है। इस पर दुकानदार ने कहा कि अभी आप लोगों की अजान का समय नहीं हुआ है जब होगा तब बंद कर दूंगा, किंतु चालीसा पाठ रुकवाने आए लड़के नहीं माने और दुकानदार के साथ हाथापाई करने लगे।

इसके बाद हमला करने आए मुस्लिम समाज के युवकों ने दुकानदार को बीच सड़क पर गिरा कर बुरी तरह से पीटा। इस सारी घटना की रिकॉर्डिंग वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। अपने पर हुए हमले के बारे में पीड़ित युवक ने मीडिया के सामने बताया है कि उसकी दुकान पर आए मुस्लिम युवकों ने उसे हनुमान चालीसा बंद करने के लिए कहा तथा साथ ही धमकिएं भी दी कि अगर तुमने बंद ना किया तो तुम्हें बहुत मारेंगे और तुझे चाकू से भी मारेंगे।

इस घटना के बाद जब श्री हनुमान चालीसा को रुकवाने के लिए दुकानदार को पीटने का मामला की घटना का की जानकारी सबको पता चल गई तब भारी संख्या में हिंदू इकट्ठा होकर श्री हनुमान चालीसा रुकवा जाने का विरोध करने लगे और ये मामला ने तूल पकड़ गया। इस मामले में बीजेपी नेताओं और हिंदुओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की। बता दें की इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भाजयुमो अध्यक्ष और बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

विरोध प्रदर्शन से पहले बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने मुकेश नाम के दुकानदार से मुलाकात भी की। बीजेपी सांसद सूर्या का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद स्थानीय बीजेपी नेताओं, मेरे और पीसी मोहन के हस्तक्षेप के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में सिर्फ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि हमारी माँग है कि सीसीटीवी में दिख रहे सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

इस मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।” हालाँकि अब इस मामले में पुलिस ने दो अन्य लोगों समेत कुल पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बवाल के बारे में पुलिस ने बताया है कि इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है मुकेश नाम के दुकानदार पर हुए हमले के विरोध में बीजेपी और स्थानीय हिंदुओं ने पीड़ित मुकेश की दुकान से शांतिपूर्ण जुलूस निकालने का आह्वान किया था, जिसमें लोगों ने श्री हनुमान चालीसा का जोर शोर से जाप किया।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *