👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆
“When the snake bit him, the young man was hanged in Shri Ganga ji and then.”
निश्चित ही गंगा मईया जी का सनातन धर्म में बहुत उच्च स्थान है।
सनातन🚩समाचार🌎 यह निर्विवाद सत्य है कि गंगा मैया जी का सनातन धर्म में बहुत अधिक महत्व है। धर्म से जुड़े हुए आधे से अधिक प्रसंग गंगा जी से ही जुड़े हुए हैं। जिस कारण धर्म को मानने वाले लोग वर्ष भर कहीं ना कहीं पर श्री गंगा जी में स्नान करने के लिए पहुंचते रहते हैं। किंतु कई बार कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ जाती हैं जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता है।
इसी प्रकार की एक घटना घटी है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में। यहां पर रहने वाले एक युवक को विषैले सांप ने काट लिया था जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। युवक की मौत होने पर उसके परिवार में कोहराम मच गया किंतु इसके बाद उसके परिजनों ने उसे रस्सियों से बांधकर गंगा जी में लटका दिया था। दरअसल मृतक युवक के परिजनों को किसी ने बता दिया था कि अगर युवक के शव को श्री गंगा जी के जल में रखा जाएगा तो उसका सारा जहर उसके शरीर में से सांप का सारा जहर निकल जाएगा और वह जिंदा हो जाएगा।
स्वाभाविक है कि सभी हिंदू गंगा जी में विश्वास तो करते ही हैं जिसके चलते युवक के परिजनों ने उसके शव को रस्सियों से बांधकर गंगा जी में लटका दिया था। ये सब हुआ है बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ते जयरामपुर कुदैना गांव में यहां पर बीते 26 अप्रैल को जयरामपुर कुदेना गांव का रहने वाला 20 वर्षीय मोहित कुमार मतदान करने के बाद खेत पर चला गया था।
इस दौरान उसे सांप ने काट लिया, जिसकी सूचना उसने परिजनों को दी। परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। आराम नहीं मिलने पर परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए ले गए, लेकिन उसकी हालत और अधिक बिगड़ती चली गई। कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि सांप काटे व्यक्ति के शरीर को गंगा में रखने पर जहर उतर जाता है।
अपने बच्चे के जिंदा होने की आशा में मृतक के परिजनों ने युवक को गंगा की धार के बीच लटका दिया। उसे पुल के खंभे से बांध दिया। काफी समय तक शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। सांस वापस नहीं आने उन्होंने हार कर अपने बेटे का विधिवत अग्नि संस्कार कर दिया।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।