Jai Bhim Jai Meem exposed again, attack with religious slogans on Dr. Ambedkar Jayanti, many injured.”

जय भीम जय मीम किसी काम ना आया और हो गया हमला।

सनातन🚩समाचार🌎 यूं तो हिंदुस्तान में शोभायात्राओं पर हमले होना पथराव होना कोई नई बात नहीं है किंतु इस बार जो हमला हुआ है उससे यात्रा के साथ चल रहे लोग बेहद चकित रह गए क्योंकि यात्रा निकालने वाले लोग भीमवादी थे और उन पर हमला करने वाले लोग मीम वादी थे।

विवरण …….

दरअसल महाराष्ट्र के धुले में गत रविवार 14 अप्रैल 2024 को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में उनके श्रद्धालुओं के द्वारा एक जुलूस निकाला जा रहा था। जिसमें बाबा साहब को चाहने वाले लोग बड़े उत्साह से उनकी जय जयकार करते हुए चल रहे थे, किंतु इन सब को उसे समय घोर आश्चर्य का सामना करना पड़ गया जब उनके सामने मुस्लिम समाज के लोग मजहबी नारे लगाते हुए आ गए।

इतना ही नहीं बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष में निकाले जा रहे जुलूस पर मजहबी नारों के साथ पथराम भी कर दिया गया।

बताने की आवश्यकता नहीं है कि आजकल बहुत जोर-शोर से जय भीम जय भीम के नारे लगाने वाले नेता भी बहुत जबरदस्त तरीके से सक्रिय हैं। जब भीम जय भीम वाले लोग जब भी कोई आयोजन करते हैं उस समय वहां पर जय भीम और जय भीम वाले समाज के लोग इकट्ठे एक मंच पर देखे जाते हैं। किंतु यह एक अकाट्य सत्य है कि जब भी कभी जय भीम वालों पर जय भीम वालों के द्वारा कोई अत्याचार किया जाता है उस समय जय भीम जय भीम वालों के मुंह में दही जम जाता है।

ठीक इसी प्रकार का नजारा धुले में भी देखने को मिला है। यहां पर जब बाबा साहब से संबंधित जुलूस एक मस्जिद के समीप पहुंचा तभी वहां पर मीम समाज के लोगों ने सामने आकर जुलूस को रोक दिया और धमकी देते हुए कहा की कोई भी जुलूस मस्जिद के पास से नहीं गुजरेगा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इसके साथ ही जुलूस रोकने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने मजहबी नारे लगाते हुए बाबा साहब से संबंधित जुलूस पर भारी पथराव चालू कर दिया।

पता चला है कि इस पथराव  से कई लोग घायल हो गए। इस बीच इस हमले की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी जिसके बाद एसीपी श्रीकांत धीवरे तुरंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को काबू में कर लिया। इस हमले के बाद गोविंद गुलाब नागराले ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस को दी गई शिकायत में नागराले ने कहा है कि हमारा जुलुस शांतिपूर्वक जमा मस्जिद के पास से गुजर रहा था तभी मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को रोकने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि कोई भी जुलूस मस्जिद के पास से नहीं गुजरेगा। बाद में उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि हमला करने वाले मजहबी नारे भी लगा रहे थे। इस हमले में जुलूस के साथ चल रहे कई लोग भी घायल हो गए हैं। लिखित शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस ने हमले की इस घटना के बारे में आईपीसी की धारा 146, 143, 149, 147, 296 और 295 के अन्तर्गत FIR दर्ज करके इसाक-कल्लू-कौसर सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा साथ ही पापा शाह, सादिक शाह, वसीम पठान, सुल्तान बिल्डर, जुनैद शाह, तौफिक, शोएब इत्यादि 21 लोगों को नामजद किया है।

https://youtu.be/fS-xeREcbwY?si=LuY2cZx-ACAv0hhw

पुलिस के अनुसार जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव करने वाले कुछ लोगों की पहचान करके करवाई चालू कर दी गई है।  इसके साथ ही पुलिस का कहना है की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है यह एक छोटी सी घटना है। इस पर हल्ला मचाने की कोई जरूरत नहीं है। अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा FIR दर्ज करने के बाद आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *