Will not allow Aarti to be held in Ramzan” Religious mob wreaks havoc, enters temple, fights and pelts stones.”

तो क्या अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह हिंदुस्तान में भी मंदिरों को तोड़ने का क्रम चालू होने वाला है ??

सनातन🚩समाचार🌎 जिस हिसाब से अब मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और छिप कर मूर्तियां तोड़ी जा रही है उस हिसाब से तो लगने लगा है कि अब शीघ्र ही हिंदुस्तान में भी पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह मंदिरों को तोड़ा जाना आरंभ होने ही वाला है।

पाकिस्तान में नहीं यह हुआ है हिंदुओं के हिंदुस्तान के महाराष्ट्र में। प्रदेश के संभाजी नगर के चिकल थाना इलाके में स्थित कामगार कॉलोनी में बने एक हनुमान जी के मंदिर में यहां पर उस समय मजहबी नारे लगाते हुए भारी भीड़ मंदिर में घुस गई जब वहां पर हर रोज की तरह श्री हनुमान जी की आरती की जा रही थी। मंदिर में घुसकर मजहबी भीड़ में जबरन आरती रूकवा दी और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को धमकाते हुए चेतावनी दी की उनका रमजान का महीना शुरू हो गया है इसलिए एक महीने तक तुम लोग आरती नहीं करोगे।

पता चला है की रोजाना होने वाली आरती में शामिल होने के लिए जब लोग मंदिर में आ रहे थे तब उन पर पथराव कर दिया गया। इसके बाद वहां पर मुस्लिम समाज के और लोग भी पहुंच गए और साथ ही आसपास के हिंदू भी मंदिर में जुटने लगे प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मजहबी नारों के साथ मंदिर में भारी उत्पात किया गया तथा श्रद्धालुओं को बुरी तरह से पीटा भी गया, यहां तक की मंदिर में उपस्थित महिलाओं की भी उन्मादियों ने पिटाई कर दी।

इस हमले के बाद आक्रोशित होकर हिंदू मंदिर से बाहर आ गए और जालना रोड पर धरना देते हुए यातायात को बाधित कर दिया। हिंदू समाज के पीड़ित लोग न्याय की गुहार लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। बता दें की मंदिर पर किए गए हमले में तीन हिंदू युवक बुरी तरह से घायल हो गए। मंदिर पर हमला इतना तेज था कि मौके पर पहुंची पुलिस को हालत में काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचा दिया गया। घायल हुए लोगों की पहचान सागर बंजारे, अविनाश बोंद्रे और शुभम राठौड़ के रूप में हुई है। हमले में घायल शुभम के अनुसार वह मंदिर में होने वाली दैनिक आरती में शामिल होने के लिए श्री हनुमान मंदिर की ओर जा रहा था तभी उन पर मजहबी नारे लगाते हुए और गंदी-गंदी गालियां देते हुए एक भीड़ में हमला कर दिया जिसे वह घायल हो गया। 

12 मार्च को मंदिर पर हुए हमले के बाद 13 मार्च को हिंदुओं ने इकट्ठे होकर शिवसेना अध्यक्ष राजेंद्र जंजाल की अध्यक्षता में महा आरती का आयोजन किया जिसमें लगभग 1500 लोग शामिल हुए।

मंदिर पर हुए हमले के बारे में कृष्णा नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि शकील जैनुद्दीन शेख, आकिल जैनुद्दीन शेख, रफीक जैनुद्दीन शेख, अनीश जैनुद्दीन, शोएब, सलीम, कुरैशी और अन्य 12 लोगों ने अल्लाह हू अकबर जैसे नारे लगाते हुए मंदिर में घुसकर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को पीट-पीट कर घायल कर दिया और आरती बंद करने के लिए विवश किया।

वहीं दूसरी और हमला करने वाले मुस्लिम पक्ष की ओर से भी एक शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसमें दीपक, राजेंद्र चौहान, अजय गायकवाड और अन्य 30-40 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *