👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆
“Had gone to Dargah/Mazar, Rahat did this by stuffing a cloth in her mouth when she banged her head.”
मजारें ही मजारें दरगाहें ही दरगाहें फैल चुकी हैं सारे देश में।
सनातन🚩समाचार🌎ये अकाट्य सत्य है सनातन धर्म में मजारों और दरगाहों का कोई महत्व नहीं है फिर भी न जाने कई हिंदू क्यों इन मजारों और दरगाहों पर अपना माथा पटकने के लिए जाते रहते हैं, और जग जाहिर है कि ऐसी बहुत सारी मजारों से हिंदुओं की बर्बादिया की जा चुकी हैं। अब फिर से एक महिला बर्बाद हो गई है एक दरगाह में जाने के कारण।
यह घटना घटी है उत्तर प्रदेश के बदायूं में। आपको भलि प्रकार याद होगा कि बदायूं में ही एक शैतान ने दो नाबालिग हिंदू बच्चों के गले काट कर उन्हें मार दिया था और वह शैतान भी इसी दरगाह से जुड़ा हुआ था। बदायूं में रहने वाली एक विधवा महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें उसने दरगाह के अंदर प्रसाद और चादर बेचने वाले राहत नाम के एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने दरगाह के अंदर उसके साथ बलात्कार किया है।
जब वह बचने के लिए चिल्लाई तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार आरोप लगाने वाली महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली है तथा वह एक 6 वर्षीय बच्ची की मां भी है। पीड़िता के अनुसार वह लगभग एक साल से अपनी बेटी के साथ बदायूं के बड़े सरकार की दरगाह में जियारत करने आ रही थी। इसी दरगाह में राहत नाम के एक व्यक्ति ने दुकान खोल रखी है जिस पर वह सिन्नी और चादरे इत्यादि बेचता है।
महिला ने शिकायत में कहा है कि लगभग 15 दिन पहले राहत उसे फुसलाकर अपने कमरे में ले गया जहां पर उसने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया। पीड़ित महिला ने जब राहत का विरोध किया तो राहत ने उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए बुरी तरह से पीटा और उसके साथ जबरन बलात्कार करने लगा। पीड़िता के अनुसार इस बीच जब वह चिल्लाकर लोगों को अपने बारे में बताने की कोशिश कर रही थी तभी राहत ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और वह उसके साथ दुष्कर्म करने में सफल हो गया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे बताया है कि मेरे साथ बलात्कार करने के बाद राहत ने मुझे धमकाया की अगर तूने आगे से मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने खुलासा किया है की राहत हर रोज जियारत के नाम पर नई-नई लड़कियों को मजार में बुलाकर उनसे बलात्कार करता रहता है। जब लड़कियां उसका विरोध करती हैं तो वह उन्हें बुरी तरह से पीटता है।
महिला के अनुसार राहत कहता रहता है कि वह पुलिस को पैसे देता है इसलिए पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे अपनी व अपनी बेटी की जान का खतरा है। पीड़िता ने शिकायत में अपने को बेसहारा भी बताया है। पीड़ित महिला की लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी राहत के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। अब पुलिस के द्वारा मामले की भली प्रकार जांच पड़ताल की जा रही है।
बताने की आवश्यकता नहीं है की उत्तर प्रदेश में योगी बाबा के पुलिस बहुत अच्छे ढंग से कम कर रही है किंतु जब इसी दरगाह से जुड़े हुए एक शैतान ने दो मासूमों का सर तन से जुदा कर दिया था तब कहीं ना कहीं पुलिस इस दरगाह की छानबीन करने में चूक गई। अगर पुलिस ने उसे समय इस दरगाह की भी भली प्रकार जांच की होती तो आज दरगाह में बलात्कार की घटना न होने पाती।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।