“Bageshwar Dham Pithadhishwar did Bhagirath work on Christmas day, Sanatan Samachar salutes you.”
जब सारे देश में हिंदुओं को ईसाई बनाने की होड़ लगी थी उसी समय ये सब भी हो रहा था।
सनातन 🚩समाचार🌎 अपना हिंदू धर्म त्याग कर ईसाई बन जाने वाले लोगों को शायद अब अपनी गलती का आभास होने लगा है, जिस कारण अब लगातार घर वापसी की घटनाएं भी घट रही हैं। अब धर्मांतरण के फैल रहे फन को रोकने के लिए घर वापसी के आयोजन भी चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी ने गत 25 दिसंबर 2022 को दमोह में हो रहे अपने श्री राम कथा के आयोजन में 300 लोगों की घर वापसी करवाई है। जो हिंदू किसी लालच में पड़कर अपना सनातन धर्म त्याग कर ईसाई बन चुके थे, इस आयोजन में घर वापसी करने वाले उन लोगों ने माइक पर सबके बीच बताया कि उन्हें किस प्रकार लालच देकर ईसाई बनाया गया था।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने 25 दिसंबर को दमोह के कृष्णा वाईट्स में चल रहे अपने योजन में लगभग 300 लोगों को हिंदू धर्म स्वीकार करके आगे से कभी भी अपना धर्म ना बदलने की शपथ दिलवाई है। बता दे की घर वापसी करवाने से पहले उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से पूछा कि किसी ने आपसे जबरदस्ती तो नहीं की है कि हिंदू धर्म स्वीकार करो ?
इस पर सभी ने कहा नहीं हमसे किसी ने जबरदस्ती नहीं की है। सभी लोगों के ऐसा कहने पर उन्होंने कहा कि अब चाहे जो कुछ हो जाए आप लोग अपना धर्म किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ोगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने उन्हें कहा कि हमारे संतो ने, पूर्वजों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्राण तक दे दिए थे किंतु भूल कर भी किसी दूसरे धर्म में नहीं गए। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर द्वारा पूछे जाने पर कई लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई कि किस तरह से उन्हें लालच देकर ईसाई बनाया गया था।
उपस्थित लोगों में से एक युवक ने बताया कि उसे गाड़ी की किस्त भरने के लिए एक लाख बत्तीस हजार रुपए दिए गए थे और फिर इलाज के लिए 60 हजार रुपए देकर उसे ईसाई बना दिया गया था। इनमें से एक जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके पिता से कहा गया था कि तुम्हारे बच्चे के पैर का इलाज करवा देंगे परंतु इलाज नहीं करवाया गया दवाइयों के लिए एक पैसा भी नहीं दिया गया। इसके साथ ही ये दबाव बनाया जाता रहा कि घर में चाहे कोई मर भी जाए परंतु रविवार को चर्च में जरूर आना है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर द्वारा करवाई गई घर वापिसी। pic.twitter.com/7o2CMdSWZe
— सनातन🚩समाचार🌎 (@Ashwani83281423) December 26, 2022
जितेंद्र ने आगे बताया कि वह लोग हिंदू धर्म के बारे में बहुत गलत बातें कहते थे, जिसका उसे बहुत बुरा लगता था। परंतु कहीं से कोई सपोर्ट ना मिलने के कारण वह कुछ नहीं कर पाया। इन सब की बातें सुनने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि अगर आप लोग उस समय लालच में ना आते हैं तो यह दिन नहीं आता। अब यदि भगवान के शरण में जाओगे हनुमान जी की शरण में जाओगे तो कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बताने की आवश्यकता नहीं है की जहां एक तरफ लगभग सभी धर्म प्रचारक हिंदुओं को ठुमके लगवाने में ही व्यस्त रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अपने वचनों के द्वारा हिंदुओं में निरंतर शौर्य और वीर रस भरते रहते हैं। अपनी हर कथा में वह हिंदुओं को अपने धर्म के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा देते रहते हैं।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।