👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆
“Mohammad Shafi, Mohammad Shabeel and Mohammad Faisal continued raping and torturing the woman due to which she became in this condition.”
इन वहशी दरिंदों को ऐसी प्रेरणा कहां से मिलती रहती है ? ये अनुसंधान का विषय है।
सनातन🚩समाचार🌎 जानवरों जैसी सोच वाले यह वहशी दरिंदे कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं अपनी वासना पूर्ति का। फिर इनके सामने चाहे कोई छोटी 4 साल की बच्ची हो या 70 साल की बूढी महिला। यह लोग बस अपनी हवस मिटाने के लिए किसी भी महिला पर टूट पड़ते हैं।
अब एक और दहला देने वाला मामला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें तीन दरिंदों ने एक महिला के साथ बार-बार सामूहिक बलात्कार किया और उस पर लगातार इतने जुल्म ढाए कि आखिर वह विक्षिप्त ही हो गई। किंतु पापियों को दंड दिलवाने के लिए विधाता ने उस महिला को फिर से होश में ला दिया और वह तीनों वहशी दरिंदे पकड़े गए।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार घरों में काम करने वाली एक महिला को सोशल मीडिया पर मोहम्मद शबील, मोहम्मद फैसल, और मोहम्मद शफी ने अपने जाल में इतना फंसा लिया कि वह उनसे फोन पर बातें भी करने लगी, जिसके चलते उन तीनों उसके घर पहुंच कर उसके साथ गैंग रेप कर दिया। इसके बाद वह तीनों बार-बार पीड़ित महिला के घर पहुंच जाते और जबरन उसके साथ बलात्कार करते रहे।
जब भी गरीब और मजबूर पीड़ित महिला उनका विरोध करती तो वह उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करते। इतना ही नहीं वह तीनों दरिंदे उसके बच्चे को भी उसके सामने बुरी तरह मारते थे जिस कारण पीड़ित महिला बहुत भयभीत रहने लगी और लगातार अपने साथ होने वाले गैंगरेप और मारपीट को सहन करती रही। किंतु आखिर उसने साहस करके सन 2022 के जून महीने में पुलिस के पास जाकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी।
तब महिला ने पुलिस को उन तीनों के नाम भी बताए थे। पुलिस ने तब मामला दर्ज कर लिया था और आगे की जांच अभी पुलिस ने आरंभ करने ही वाली थी कि लगातार मानसिक और शारीरिक शोषण के दबाव के चलते महिला अर्ध विक्षिप्त सी हो गई थी, जिस कारण पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पाई। इसके बाद पीड़ित महिला की मानसिक हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे एक देखभाल केंद्र में भेज दिया गया और उसके बच्चे को एक बाल संरक्षण गृह में भेज दिया गया।
आपको बता दें कि यह दहला देने वाली घटना केरल के कोच्चि कोझिकोड में घटी है। उधर पुलिस को भी हिदायत दी गई थी कि वह महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए उससे कोई भी पूछताछ ना करे, जिस कारण पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस आगे कोई कार्रवाई नहीं कर पाई और पुलिस महिला के स्वस्थ होने की प्रतीक्षा करती रही। इसके बाद उचित देखभाल के चलते पीड़ित महिला फिर से सामान्य स्थिति में आ गई और आखिर जून 2023 को में महिला को फिट घोषित कर दिया गया।
पता चला है कि इसके बाद वह अपना सामान्य काम भी करने लगी थी और अपने बच्चों की भी देखभाल वह खुद करने लगी थी। महिला के ठीक होने की सूचना मिलने पर दिसंबर 23 में पुलिस फिर से महिला के पास पहुंची। तब पीड़ित महिला ने फिर से पुलिस को उन तीनों दरिंदों के नाम बता दिए और साथ ही पीड़ित महिला ने पुलिस को एक डायरी भी दी जिसमें उसने कई लोगों के फोन नंबर लिखे हुए थे। इन सभी फोन नंबरों की जांच करते हुए पुलिस को एक ऐसा नंबर मिला जो महिला के द्वारा बताए गए एक दरिंदे का ही था।
इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में तेजी लाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथियों के बारे में भी बता दिया, जिस पर पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। इस सारे घटनाक्रम के बारे में पुलिस का कहना है कि महिला का मानसिक संतुलन खराब होने के बाद इन तीनों आरोपियों ने अपने फोन नंबर बदल लिए थे।
फिर भी किसी तरह पुलिस ने 3 वर्षों के बाद उन्हें तलाश कर लिया। पकड़े गए लोगों के फोटो जब पुलिस ने पीड़ित महिला को दिखाएं तो उसने तुरंत उनको पहचान लिया। पीड़ित महिला द्वारा आरोपियों को पहचान लिए जाने के बाद अब पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।