👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆

“4 temples were attacked and vandalized, sacred statues were broken, created chaos.”

दो मंदिर काली माता के, एक शिव मंदिर और एक शनि मंदिर को निशाना बनाया गया है।

सनातन🚩समाचार🌎 हिंदुओं पर आए दिन होने वाले हमलों के लिए प्रसिद्ध पश्चिम बंगाल में 17 मई 2024 जुम्मे की रात को एक साथ 4 हिंदू मंदिरों पर हमला करके उनमें भरी तोड़ फोड़ की गई है। जिन मंदिरों पे हमला किया गया है वो जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में पड़ते खोलई ग्राम में स्थित हैं। जिन मंदिरों में तोड़ फोड़ की गई है   उनमें दो मंदिर काली माता के, एक शिव जी का मंदिर और एक शनि मंदिर है। हमलावरों ने मंदिरों में स्थापित पवित्र मूर्तियों को तोड़ डाला है। 

मीडिया सूत्रों के अनुसार जिन मंदिरों में तोड़ फोड़ की गई है उनके नाम है चौपाथी काली माता मंदिर, सत्वेंदि शिव मंदिर, जंगली बाड़ी काली मंदिर और गोरेरारी शनि मंदिर। इन मंदिरों कीभर्तियों को तोड़े जानें की जानकारी लोगों को शनिवार की सुबह मिली, जिसके बाद सारे इलाके में कोहराम मच गया और हिंदु भड़क कर्वसादकिन पे आ गए। गुस्साए हिंदुओं ने 18 मई 2024, शनिवार को मंदिरों पर हुए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सभी सड़कों को जाम कर दिया। लोगों ने नेशनल हाईवे 27 सहित कई जगहों पर जाम कर दिया। इस दौरान अक्रोशित लोगों द्वारा शालबारी और पलकटा के साथ ही कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों को भी जाम कर दिया गया। इस दौरान घटनास्थल की तरफ जा रही पुलिस को भी रास्ते में हिंदुओं द्वारा  रोक लिया गया। प्रदर्शन की वजह से कई जगहों पर भयंकर जाम की समस्या भी खड़ी हो गई।

बेहद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए  खंडबहले के DSP उमेश गनपत ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मोर्चा संभाला और काफी प्रयत्नों के बाद स्थिति पर काबू पा लिया। इस दुखद घटमाक्रम के बाद स्थानीय हिंदुओं ने पंचायत का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय संत भी सम्मिलित हुए। हजारों लोगों की उपस्थिति में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। इस पंचायत में विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

पुलिस को दी गई शिकायत में सत्वेंदि शिव मंदिर के सेक्रेटरी ने  कहा है कि ये घटनाक्रम 17 और 18 मई की रात का है, जब खलईग्राम में काली माता की मूर्ति को नुकसान पहुँचाया गया, तो सत्वेंदि के शिव मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई। इस घटना से हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाई गई है। इस मामले में खलईग्राम काली मंदिर के सचिव ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि 18 मई की सुबह 5 बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने इस तोड़फोड़ को देखा। बतादें की स्थानीय लोगों ने 19 मई 2024 को धूपगुड़ी सब डिवीजन में बंद का आह्वान किया है। इस बारे में विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने कहा है की पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत धुपगुड़ी में कल रात। कॉलेज के पास चार मंदिरों में हुई तोड़फोड़ की घटना स्थानीय प्रशासन की विफलता की वजह से हुई है।

https://www.facebook.com/share/v/XLDLAzUT4XxENPoM/?mibextid=4rjikB

लिंक टच करें विडियो देखें

हमेशा की तरह इस मामले में भी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी की नीतियों को लेकर हमला बोला है। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने एक्स पर लिखा, ‘यह हिंसक कृत्य टीएमसी की निरंतर तुष्टिकरण की राजनीति का प्रत्यक्ष परिणाम है, जो हिंदू समुदाय को लगातार खतरे में डालता है। स्थानीय निवासी इस ज़बरदस्त आक्रामकता का उचित विरोध कर रहे हैं। हम तत्काल कार्रवाई की माँग करते हैं।

DSP उमेश गणपत ने मंदिरों की मूर्तियों को तोड़े जाने के बारे में कहा कि ये घटना अस्वीकार्य है। हम अपराधियों के खिलाफ कड़े उदम उठाएँगे और पुलिस मामले की जाँच कर रही है। उन्होंने लोगों से कानून को अपने हाथों में न लेने की अपील की है।

बताने की अवश्यकता नहीं है की इन चारों मंदिरों में एक ही रात में हुआ हमला साफ तौर पर बताता है कि मंदिरों पर हमले पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किए गए थे।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *