👆बटन टच करके खबर शेयर करें👆

Decreasing population of Hindus, who is responsible? The greedy doctor or the Hindu himself ?”

ये बेहद गंभीर समस्या है अविलंब इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।

सनातन🚩समाचार🌎 पिछले कई वर्षों से हिंदुओं की जनसंख्या का अनुपात बहुत बुरी तरह से बिगड़ा है, जिस कारण बहुत से प्रदेशों में डेमोग्राफी ही चेंज हो गई है। हिंदुस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या घटने के बहुत सारे दुष्परिणाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता और चिंतन करने की बहुत आवश्यकता है।

ध्यान दीजिए कुछ बिंदुओं पर 

90% हिन्दू महिलाओं की डिलेवरीऑपरेशन से होती है,जबकि 95%मुस्लिम महिलाओं कीडिलेवरी नॉर्मल होती है। इसके पीछे कारण क्या है कभी इस पर विचार तो कीजिए क्योंकि ये मामला बहुत अधिक गंभीर है। हिंदू महिलाओ मे पहले महीने से डिलीवरी तक इलाज चालू रहता है जबकि दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के लोग डिलीवरी के दिन सुबह जाते हैं और शाम को वापस घर आ जाते हैं।

उनका खर्च भी ना के बराबर और इधर हिंदुओं में डिलीवरी पहले महीने से 9 महीने तक हर महीने खर्च और अंत में डिलीवरी वो भीऑपरेशन से, खर्चे बेतहाशा होते हैं। आखिरी इतना अंतर क्यों और कैसे आ रहा है ?ऑपरेशन होने के कारण हिंदू माता बहने कमजोर भी बहुत हो जाती हैं। हालांकि हिंदू महिलाएं एक या दो ही बच्चे को जन्म देती हैं और दूसरी तरफ बच्चों की संख्या दोगुनी, तिगुनी रहती है, इसके बावजूद मुस्लिम महिलाएं ज्यादा मजबूत रहती हैं।

आखिर इस कारण की तह तक जाना तो चाहिए कि वह क्या कारण है कि हिंदू परिवारों की हर डिलीवरी ऑपरेशन से हो रही है और दूसरी तरफ सभी डिलीवरी नॉर्मल हो रही है कम खर्चे में हो रही है। हिंदू महिलाएं आर्थिक रूप से और शारीरिक रूप से दोनों तरफ से डिलीवरी में कमजोर क्यों हो रही है।

इस_पर_मंथन_होना_चाहिए, यह_हर_घर_का_मामला_है, ये_मामला_सामान्य_नहीं_है, इस_पर_गंभीरता_से_मंथन_की_अवश्यकता_है।

हिंदुओं की घटती जनसंख्या के अनेक कारण हो सकते हैं किंतु उनमें से मुख्य दो कारण हैं।

1 – हिंदुओं के द्वारा जानबूझकर अपनी जनसंख्या घटाना अर्थात एक बच्चा ही पैदा करना।

2- दूसरा मुख्य कारण है आजकल की चिकित्सा व्यवस्था और मानसिकता। बताने की आवश्यकता नहीं है की अपने को दुबला पतला दिखाने कीहोड़ में लड़कियां बहुत कम खुराक लेती जिसके चलते उनके शरीर में बहुत सारी कमजोरीयां भी पैदा हो जाती हैं। और जब संतान होने का समय आता है तब वह आंतरिक कमजोरी संतान होने में बाधा उत्पन्न करती है, और डॉक्टर परामर्श दे देते हैं की पूरी तरह से बेड रेस्ट किया जाए।

बात यहीं पर खत्म नहीं होती जब डिलीवरी का समय होता है तब डॉक्टरों द्वारा सलाह दी जाती है कि तुरंत ऑपरेशन करवा लिया जाए अन्यथा बच्चों की जान को खतरा है, जिससे होने वाली माता और उसके परिवार वाले भयभीत हो जाते हैं और ऑपरेशन करवा लेते हैं। स्पष्ट है की एक बार ऑपरेशन हो जाने के बाद दोबारा संतान प्राप्ति में कठिनाइयां ही होती है और अगली संतान भी ऑपरेशन से ही पैदा होती है।

यहां बहुत ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आजकल समाज में ऐसे डॉक्टरों की संख्या बहुत बढ़ गई है जो जानबूझकर ऑपरेशन के द्वारा ही बच्चा पैदा करने की सलाह देते हैं, क्योंकि अगर नॉर्मल डिलीवरी होती है तो उनके बहुत कम पैसे बनते हैं और अगर ऑपरेशन के द्वारा बच्चों का जन्म होता है तो ऐसे लोभी डॉक्टरों की जेब में भारी पैसा पहुंच जाता है। जिसका दुष्परिणाम होता है हिंदुओं की घटती जनसंख्या।।

ऐसा नहीं है की कुछ लालची डॉक्टर ही हिंदुओं की जनसंख्या घटाने के लिए जिम्मेदार हैं। इसके पीछे एक विचित्र मानसिकता भी काम कर रही है जिसके चलते कुछ मंदबुद्धि लोग पंडितों के पास जाकर किसी अच्छे मुहूर्त के बारे में पता कर लेते हैं और फिर जानबूझकर इस मुहूर्त में ऑपरेशन के द्वारा बच्चों को जन्म देते हैं। किंतु सत्य तो यह है कि ईश्वरीय विधान को कोई भी योजना बनाकर बदला ही नहीं जा सकता।

अगर तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो हिंदुओं की महिलाएं गर्भधारण करते ही तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच जाती हैं और फिर डॉक्टर के चक्कर में फंस कर ऑपरेशन तक पहुंच जाती हैं। वहीं दूसरी ओर जब कोई मुस्लिम महिला गर्भधारण करती है तो वह अपने परिवार की बड़ी बूढ़ी स्त्रियों के कहे अनुसार अपना खान-पान इत्यादि के आदेशों का पालन करती हैं। जिस कारण समय आने पर दाईया ही उनके घरों में जाकर पारंपरिक ढंग से डिलीवरी करवा देती हैं।

बहरहाल हिंदुओं की घटती जनसंख्या हिंदुओं के लिए बहुत भयानक साबित हो रही है। यह अकाट्य सत्य है कि देश में संविधान का अथवा कानून का राज नहीं है बल्कि वोटो का राज है अर्थात जिनकी जनसंख्या ज्यादा होगी उन्हीं की वोट भी ज्यादा होगी और जिनकी वोट ज्यादा होगी कानून भी उन्हीं के अनुसार बनेंगे और उन्हीं के अनुसार ही काम करेंगे।

,

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *