“The police drone saw the piles of stones on the roofs otherwise.”
हिंदू शोभायात्राओं पर पथराव तो होता ही है किंतु पुलिस भी अब है चौकन्नी।
सनातन🚩समाचार🌎 यह प्रमाणिक है कि हिंदुओं की हर शोभायात्रा पर कहीं ना कहीं हमले होते ही हैं जिस कारण बहुत सारे श्रद्धालु घायल हो जाते हैं कई मारे भी जाते हैं। और इसके साथ ही देश की संपत्ति का नुकसान तो होता ही है। इस सब को देखते हुए इस बार झारखंड की पुलिस ने मन बनाया है की अब श्री रामनवमी की शोभायात्रा पर किसी को भी हमला नहीं करने दिया जाएगा, जिसके चलते झारखंड की राजधानी रांची में श्री रामनवमी से पहले प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के सभी इंतजाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
पता चला है की श्री रामनवमी की शोभायात्रा पर कोई हमला ना कर पाए इसलिए पुलिस प्रशासन ने एक दिन पहले ही ड्रोन कैमरे से शोभायात्रा के रास्ते में पढ़ते सभी घरों की छतों का निरीक्षण करवाया है। पुलिस को जिन जिन घरों की छतों है पर पत्थरों के ढेर मिले तुरंत उन्हें नोटिस जारी करके कहा गया है कि वे तुरंत अपनी छत पर से ईंटें और पत्थर हटा लें। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा निर्माणाधीन मकान के मालिकों से यह भी लिखवाया है कि उनके द्वारा प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री का किसी भी प्रकार से किसी हिंसक गतिविधि में प्रयोग नहीं किया जाएगा।
इस प्रकार झारखंड पुलिस संभावित हमले को रोकने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही इस कवायद के बारे में रांची कोतवाली के डिप्टी एसपी प्रकाश सोए ने बताया है कि ड्रोन कैमरा के साथ-साथ हर तरह से शोभा यात्रा के सारे मार्ग की निगरानी की जा रही है। डिप्टी एसपी के अनुसार उस क्षेत्र में विशेष निगरानी की जा रही है जहां से शोभायात्रा का रूट तय हुआ है, अथवा संवेदनशील इलाके के तौर पर चिन्हित है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से बदमाशी ना होने पाए इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। डिप्टी एसपी ने और जानकारी देते हुए कहा है कि ड्रोन की निगरानी में कुछ घरों की छतों पर ईंट पत्थर पाए गए हैं जिनको तुरंत हटाने के आदेश दिए गए हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार जिन घरों की चो पर ईंट पत्थर पाए गए हैं उनके संख्या 10 है। यह घर रोड लेक, रोड, हिंदी पीढ़ी इलाके में है। जिन घरों में जमा पत्थर पाए गए हैं उनकी जांच पुलिस बारीकी से कर रही है। सभी मकान मालिकों को नोटिस जारी करके कहा गया है कि अपनी छतों पर पड़े हुए ईंट पत्थरों को फौरन हटा लें।
इसी क्रम में डिप्टी एसपी ने आगे बताया है कि जारी किए गए आदेश की परिधि में वह मकान भी हैं जो निर्माणाधीन हैं उनके निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री की भी लिस्ट तैयार की गई है। ऐसे मकान मालिकों को निर्माणाधीन मकान के छात्रों को श्री रामनवमी तक साफ रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ कुछ संवेदनशील बिल्डिंगों पर पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जा सकती है। उसके अलावा पुलिस ने दंगा नियंत्रण का भी रिहर्सल किया है। इस रिहर्सल में पुलिस वालों ने ही दंगाइयों का रोल निभाया।
@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS pic.twitter.com/Q3OWpLTBvn
— Ranchi Police (@ranchipolice) April 15, 2024
अधिकारी के अनुसार इस रिहर्सल के दौरान पुलिस को नारेबाजी के साथ-साथ पत्थर बाजी कर रही भीड़ को काबू करने की ट्रेनिंग दी गई है। बता दे की झारखंड की रांची पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबर शेयर ना करने की अपील की है। पुलिस ने एक नंबर भी जारी किया है जिसमें अफवाह उड़ाने या किसी भी प्रकार की अपराधिक सूचना को साझा करने के लिए कहा गया है।
पता चला है कि शहरी इलाकों के साथ-साथ पुलिस ने रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी है। इसके साथ ही पुलिस मस्जिदों और मदरसों की भी बारीकी से निगरानी कर रही है। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने सभी थाना अध्यक्षों से कहा है कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताने की आवश्यकता नहीं है कि श्री राम नवमी के उपलक्ष में झारखंड में ही कई शोभा यात्राओं पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।
पुलिस द्वारा अपने ड्रोन कैमरा से छतों पर इकट्ठा किए गए ईंट पत्थर देख लिए गए हैं, जिसके चलते आशा की जानी चाहिए कि इस शोभायात्रा पर मजहबी लोग हमला नहीं कर पाएंगे, किंतु अगर पुलिस ने इस प्रकार से करवाई ना की गई होती तो अवश्य ही हिंदुओं को एक बड़ा आघात पहुंचाने की तैयारी तो रांची में कर ही दी गई थी।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।