सावधान रहें और बचें इन शातिर बहरूपियों से।
सनातन🚩समाचार🌎 क्या आपको पता है कि आपकी आस्था का दोहन करके आपको लूट लेने वाले अथवा आपको बुरी तरह से बर्बाद कर देने वाले शातिर आपके आसपास भी घूमते रहते हैं ?
अगर नहीं पता तो यह खबर आपके लिए ही है। विकासपुरी के अंतर्गत पड़ते बुडैल्ला गांव में जब एक सतर्क नागरिक ने एक रिक्शा ठेली वाले को रोक कर उसका नाम पता पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। दरअसल एक व्यक्ति रिक्शा ठेली लेकर उसके गांव में घूम रहा था जिसके ऊपर कृष्णा गौशाला लिखा हुआ था तथा वह गली गली घूम कर लोगों के घरों से गौ माता के नाम पर पैसा रोटी और गुड यादी इत्यादि इकट्ठा कर रहा था। जब कुछ लोगों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने उसे रोककर उससे पूछताछ की। इन लोगों ने जब उस व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल पंडित बताया। इसके बाद जब गांव के लोग और संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने उस व्यक्ति से उसका आधार कार्ड मांगा जो उसके पास नहीं था।
फिर उसने अपना एक अन्य कार्ड निकाल कर दिखाया जो किसी कृष्णा गौशाला के नाम था का था परंतु उसके नीचे संचालक की जगह उसका खुद का नाम राहुल पंडित लिखा हुआ था। जब गांव वालों को इस व्यक्ति के हावभाव पर शक हुआ तो उन्होंने कड़ाई से उससे पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। तब उसने बताया कि उसका नाम जावेद है तथा वह द्वारका मोड़ 810 पिलर में चल रहे फास्ट एंड फिट नाम के जिम में लोगों को ट्रेनिंग देता है, तथा वहां का मालिक के मालिक का नाम हिमालय है। यह जानकारी मिलने पर गांव के सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए।
इस सारी घटना से एक बात तो खुलकर सामने आती ही है कि ऐसे गंदी मानसिकता के ना जाने कितने लोग हर रोज गली गली शहर शहर और गांव गांव में घूमते रहते हैं। अपनी असल पहचान छुपाकर यूं घूमने वाले लोग अक्सर दिन में घरों की रेकी करते हैं और रात में आकर उन घरों में चोरियां डकैतीया करते हैं। ऐसे भी आरोप लगते रहते हैं कि यह देखने में ठीक ठाक लगते लोग इस तरह से दान पुण्य के कामों के बहाने घरों घरों में घूम कर उन घरों की जवान बहू बेटियों को भी अपने जाल में फंसाते हैं, तथा उसके बाद उनका जमकर शोषण करते हैं और ब्लैकमेल भी करते हैं।
इस घटना का तो किसी सावधान नागरिक ने वीडियो बना लिया परंतु क्या आप ऐसे किसी संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करते हैं ? क्या आप उसे श्रद्धा वश बिना सोचे समझे कुछ भी दान में दे देते हैं ? और क्या आप इस बात पर ध्यान देते हैं कि कहीं यह व्यक्ति आपके घर की इज्जत तो खराब नहीं कर देना चाहता ?
ऐसे में सनातन🚩समाचार🌎का निवेदन है की आप कृपा करके सावधान रहें खुद बचें और ओरों को भी बचाएं।
Javed was doing this work by hiding the real identity of Reiki in the name of Gaushala
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।