जमीन में किसी मृतक को गाड़ कर मजार तो समझ में आती है पर छत पे ये कैसे संभव है❓
सनातन🚩समाचार🌎 दुनिया भर में जो कुछ भी अद्भुत होता है वह हिंदुस्तान में ही होता है, और होता भी ऐसा है कि एक बार तो व्यक्ति सोचने को विवश हो जाए कि आखिर यह कैसे हो सकता है ? जैसा कि सभी जानते हैं मजार उसे कहते हैं कि किसी स्थान पर किसी मृत व्यक्ति को गाड़ दिया जाए फिर उसके ऊपर ईंट मिट्टी इत्यादि जोड़कर कोई चबूतरा नुमा कोई चीज बना दी जाए, उसे मजार कहा जाता है। परंतु यह एक बहुत विचित्र बात है कि हिंदुस्तान में धड़ाधड़ बन रही मजारों की अंतहीन श्रंखला में जमीन पर तो मजार बन ही रही हैं वहीं अब छतों पर भी मजार बनने लगी हैं। लगभग 3 महीने पहले एक मामला आया था दिल्ली का वहां के एक पुल के ऊपर मजार बना दी गई थी और अब यह मामला सामने आ रहा है जयपुर का।
जहां पर एक मंदिर की छत के ऊपर ही कोई मजार है। यह सोचने वाली बात ही है की क्या अब कुछ लोग हवा में ही मर कर हवा में ही दबाए जा रहे हैं ? क्योंकि छतों पर या पुल के ऊपर तो कोई व्यवस्था दबाने की होती नहीं है।
बहरहाल यह मामला हुआ है राजस्थान के जयपुर शहर में। यहां के लक्ष्मी नारायण मंदिर (बाई जी) बड़ी चौपड़ में एक आश्चर्यजनक घटना प्रकाश में आई है, जहां पर इस मंदिर की छत के एक कोने में मंदिर के एक गुंबद को मजार बताया जा रहा है। व्यावहारिक दृष्टि से देखा जाए तो मजार में किसी व्यक्ति को दबाया गया होता है परंतु जिस गुंबद को मजार बताया जा रहा है वह गुंबद मात्र शायद 2 बाई 2 फीट का एक आकार है। उसमें किसी व्यक्ति को गाड़े जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, वह भी छत के ऊपर।
अब बवाल इस बात का हो रहा है कि मंदिर के छत के ऊपर मजार क्यों है ? लोग कह रहे हैं की ये अब इस मंदिर को कब्जाने का प्रयास है, अगर इसे ना हटाया गया तो आने वाले समय में इस मंदिर पर भी मस्जिद बना दी जाएगी। इस बारे में पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक व्यक्ति बता रहा था की देखिए इस मंदिर के ऊपर एक मजार बनी हुई है, और वह व्यक्ति वीडियो में यह भी दिखा रहा था कि उसके पीछे जो दरवाजा हैं उसमें ताला लगा हुआ है जिसके अंदर भगवान भोलेनाथ का स्वरूप विराजमान है, पूरा शिव परिवार वहां स्थापित है।
उसके अनुसार वहां पर जलाभिषेक और पूजा और जलाभिषेक नहीं हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब हिंदू समाज इस बारे में सावधान होने लगा तो उसके बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क हुआ तथा शहर में यह मुद्दा गरमाने लगा। इस बीच उस मंदिर के बाहर बहुत सारे धर्म प्रेमी लोग इकट्ठा हो रहे हैं जो अपने मंदिर की छत पर बनी मजार का विरोध कर रहे हैं। इस बीच एक और वीडियो भी वायरल हुई जिसमें स्पष्ट हुआ कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की पवित्र छत के ऊपर एक कोने में बने हुए मंदिर के गुंबद को कोई चांदी वाले बाबा जी की मजार बना दिया गया है तथा वहां पर बैठे कुछ मुस्लिम लोग इस बारे में बता भी रहे हैं।
यहां विचित्र बात यह है कि इस्लाम में मजार नाम की किसी भी चीज का कोई भी महत्व नहीं है। इस्लाम के अनुसार मजार बनाना या उसकी इबादत करना इस्लाम के खिलाफ है, परंतु न जाने ऐसा क्या कारण है या कोई जिद है जो इन लोगों के द्वारा बार-बार कहीं ना कहीं सारे देश में ही इस प्रकार आगे आकर मजारे बनाई जा रही हैं और उनकी तरफदारी की जा रही है। बहरहाल अब देखना होगा कि यह लोग हिंदुओं के पवित्र मंदिर की छत पर बने हुए गुंबद को मजार कहने की जिद छोड़ते हैं या नहीं।
इसके साथ ही अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार पहली वीडियो में जो व्यक्ति बता रहा था कि उसके पीछे के दरवाजे को ताला लगा दिया गया है, जिसमें शिव परिवार स्थापित है वहां पर पूजा-अर्चना नहीं हो रही। अब उस ताले को खोल दिया गया है और पुलिस से भी उन सीढ़ियों पर तैनात कर दी गई हैं जो सीढ़ियां मंदिर की छत के ऊपर उस स्थान पर जाने का रास्ता हैं जहां पर यह मजार बताई जा रही है।
After the tomb on the bridge, now the tomb on the roof of the temple, there was a ruckus police deployed
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।