I will give 3000 rupees per month to everyone, I will also give each buffalo, become a Christian, if you do not become a hostage, FIR has been registered, now the vicious Ashish is absconding.”

नाम आशीष और बना हुआ है हिंदुओं के लिए अभिशाप। ऐसे भेड़ की खाल में अनेक भेड़िए हैं हिंदुओं के बीच।

सनातन 🚩समाचार🌎 (योगेश द्विवेदी) हिंदुओं का लालच देकर अथवा धमका कर धर्मांतरण कर देना अब कोई नई बात नहीं रही है। परंतु अब बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें हिंदुओं को बकायदा बंधक बना लिया गया और उन्हें ईसाई बनने के लिए मजबूर किया गया। 25 दिसंबर को एक तरफ जहां हिंदू तुलसी पूजन दिवस मनाने में व्यस्त थे वहीं दूसरी ओर कुछ हिंदू न्याय पाने के लिए इधर-उधर गुहार लगा रहे थे।

ईसाई बनने के लिए लालच दिया

हमारे उन्नाव जिला के मीडिया इंचार्ज योगेश द्विवेदी के अनुसार यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। उन्नाव के अचलगंज इलाका के बेहद गरीब किसान लोग उस समय सकते में आ गए जब उन्हें उन्हीं के गांव में रहने वाले अशीष रावत नाम के एक व्यक्ति ने पैसों का लालच देकर अपने घर में बुलाया, जिसके बाद उन्हें बंधक बना लिया गया।

किसी तरह हिंदू संगठन के लोगों के प्रयास के चलते हैं वह लोग आरोपी अशीष रावत के चंगुल से आजाद हो गए, और पुलिस के पास जाकर उसकी शिकायत कर दी। मिली जानकारी के अनुसार अपने को पत्रकार बताने वाला अशीष रावत नाम का व्यक्ति उन्नाव जिला के अंचल गंज में हिंदुओं को इसाई बनाने का कार्य करता है। ग्रामीणों के अनुसार जब हम आशीष रावत के घर पहुंचे तो वहां ईसाई मजहब के अनुसार गाने गाए जा रहे थे।

और वहां पर जमा हुए हैं लोगों को इसाई बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। शिकायतकर्ताओं के अनुसार उन्हें कहा गया की तुम ईसाई बन जाओगे तो तुम लोगों को तीन तीन हजार रुपए दिए जाएंगे और सभी को एक एक भैंस भी दी जाएगी। पुलिस को शिकायत देने वालों ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उन्होंने ईसाई बनाने से मना कर दिया तब उनके साथ गाली गलौज किया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई।

योगेश द्विवेदी के अनुसार गरीब किसानों को आशीष रावत नाम के आरोपी ने अपने घर में बंधक बना लिया था। अचलगंज के विशिष्ट समाज सेवी संदीप तिवारी को जब घटना का पता चला तो वह अपने साथियों संदीप तिवारी, रंजीत अवस्थी को साथ लेकर मौका पर पहुंच गए। इस बीच सूचना पाकर हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंच गए। इन सब के प्रयास से अशीष रावत नाम के आरोपी के द्वारा बंधक बनाए गए डरे हुए गरीब किसानों को मुक्त करवाया गया।

मुक्त करवाए गए लोगों में से एक व्यक्ति का कहना था कि मैं हिंदू हूं। भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी का भक्त हूं मैं ऐसा ही बना रहूंगा, और मरते दम तक हिंदू ही रहना चाहता हूं। इसके साथ ही सनातन 🚩समाचार🌎 के उन्नाव जिला मीडिया इंचार्ज योगेश द्विवेदी ने पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों से भी बात की और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। गरीब किसानों के द्वारा मिली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष रावत और उसके लगभग 12 अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

इस बारे में पुलिस का कहना है की शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है, तथा आरोपी अशीष रावत अभी फरार हैं जिसे पकड़ने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उसे शीघ्र ही उसे पकड़कर जेल भेजा जाएगा और आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *