Mass conversion was to happen before Christmas? The villagers protested, there was a ruckus when the missionary woman was beaten with a stick.”

हिंदुओं को इसाई बनाए जाने की घटनाएं घटना कोई नई बात नहीं है किंतु इस घटना में तो ईसाई महिला ने डंडा बरसा दिया।

सनातन 🚩समाचार🌎 सारे देश से अक्सर लालच देकर या धोखे से धर्मांतरण की खबरें तो मिलती ही रहती हैं। इन सबके बीच अब 25 दिसंबर क्रिसमस से पहले बड़ी संख्या में हिंदुओं को ईसाई बनाए जाने के प्रयास की खबर मिली है। इस धर्मांतरण की जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने इसका भारी विरोध किया है जिस पर ईसाई मिशनरी कि एक स्त्री ने डंडे से महिलाओं को पीट दिया जिससे एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पढ़ते पुरोला गांव की यह घटना है। यहां पर क्रिसमस से पहले एक ईसाई केंद्र में कोई आयोजन हो रहा था। पता चला है की इस आयोजन में कुछ स्थानीय लोगों के साथ साथ नेपाल के भी 12 नागरिक उपस्थित थे। आयोजन एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में चलाया जा रहा था, जोकि एक नेपाली मूल के व्यक्ति का ही है। इस कार्यक्रम के आयोजकों में पादरी लज़ारस कॉर्नलुईस और उनकी पत्नी सुषमा कॉर्नलुईस प्रमुख थे।

जब यह आयोजन चल रहा था तभी वहां पर लगभग 40 की संख्या में स्थानीय लोग और विश्व हिंदू परिषद के लोग पहुंच गए। उन्होंने वहां पर हो रहे कार्यक्रम का विरोध किया। इस चलते आयोजन में पहुंचे लोगों ने जब विरोध किया तो वहां पर उपस्थित आयोजकों ने आए हुए लोगों से काफी बहस बाजी की। इस दौरान हल्की हाथापाई की भी सूचना मिली है।

विरोध कर रहे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस आयोजन के द्वारा भोले भाले हिंदुओं को वर्गलाकर उनका धर्मांतरण करवाया जा रहा था। विरोध कर रहे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यहां धर्मांतरण करवाने आने वाले ईसाई मिशनरी के लोग हैं। वहां पर उपस्थित लोगों का आरोप था की एक ईसाई महिला ने गांव की महिलाओं को डंडे से बहुत मारा है, जिससे एक लड़की बुरी तरह से घायल हो गई है।

इस हुए बवाल के बारे में पुरोला के एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया है कि प्रशासन को धर्मांतरण और मारपीट की शिकायत मिली है। जिसकी जांच करवाई जा रही है तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *