“Enlightening information for those who celebrated their new year on January 1, 2024.”
पाश्चात्य जगत का अंधाधुंध अनुसरण हम सनातनियों को हमारी जड़ों से खोखला कर रहा है।
सनातन🚩समाचार🌎अगर हमे अपने अस्तित्व को बचाए रखना है तो हमे अपनें मूल के बारे में पता होना ही चाहिए।
खोजते हैं कुछ प्रश्नों के उत्तर …….
🌷प्रश्न – यह संसार कब बना ?
💐उत्तर – यह संसार 1,96,08,53,123 वर्ष पूर्व बना।
🌷प्रश्न – यह संसार कितने वर्ष तक और चलता रहेगा?
💐उत्तर – यह संसार 2,35,91,46,877 वर्ष तक और चलेगा ।
🌷प्रश्न – सनातन/वैदिक धर्म कितने वर्ष पुराना है ?
💐उत्तर – सनातन/वैदिक धर्म 1,96,08,53,123 वर्ष पुराना है ।
🌷प्रश्न – रामायण का काल कितना पुराना है?
💐उत्तर – रामायण काल लगभग 10 लाख वर्ष पुराना है ।
🌷प्रश्न – महाभारत का काल कितना पुराना है?
💐उत्तर – महाभारत का काल लगभग 5200 वर्ष पुराना है।
🌷प्रश्न – पारसी मत कितना पुराना है?
💐उत्तर – पारसी मत लगभग 4500 वर्ष पुराना है।
🌷 प्रश्न – यहूदी मत कितना पुराना है?
💐उत्तर – यहूदी मत 4000 वर्ष पुराना है।
🌷प्रश्न – जैन – बौद्ध मत का काल कितना पुराना है?
💐उत्तर – जैन- बौद्ध मत का काल लगभग 2500 वर्ष पुराना है।
🌷प्रश्न – शंकराचार्य का काल कितना पुराना है?
💐 उत्तर – शंकराचार्य का काल लगभग 2300 वर्ष पुराना है?
🌷प्रश्न – हिन्दू- पुराण मत का काल कितना पुराना है?
💐उत्तर – हिन्दू पुराण मत का काल लगभग 2200 वर्ष पुराना है।
🌷प्रश्न – ईसाई मत कितना पुराना है?
💐उत्तर – ईसाई मत लगभग 2023 वर्ष पुराना है।
🌷प्रश्न – इस्लाम मत कितना पुराना है?
💐उत्तर – इस्लाम मत लगभग 1413 वर्ष पुराना है।
🌷प्रश्न – सिक्ख मत कितना पुराना है?
💐उत्तर – सिक्ख मत लगभग 513 वर्ष पुराना है।
🌷प्रश्न – ब्रह्माकुमारी, राधास्वामी, गायत्री परिवार, स्वामी नारायण, आनन्द मार्ग ….. इत्यादि मत – पंथ – सम्प्रदाय कितने वर्ष पुराने है ?
💐उत्तर – देश में सैकड़ों की संख्या में प्रचलित वर्तमान सम्प्रदाय- 100 – 150 वर्ष पूर्व के आसपास के काल के ही है।
ये वो जानकारियां है जिनका प्रत्येक सनातनी/हिंदू को पता होना ही चाहिए। अगर आपको ये जानकारियां अच्छी लगीं तो शेयर अवश्य करें।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।