Chaos in school prayers, teachers who did not stand for the national anthem did this in anger over the slogan of Jai Hind.”

उन्मादी सोच अब शिक्षा में मंदिरों में भी घुस कर कहर बरपाने लगी है।

सनातन🚩समाचार🌎 उत्तर प्रदेश के देवरिया का एक स्कूल उस समय जंग का मैदान बन गया जिस समय स्कूल में बच्चों को सुबह की प्रार्थना करवाई जा रही थी। उसी समय दैनिक प्रार्थना में जय हिंद का घोष किए जाने से गुस्साए तीन अध्यापकों ने प्रार्थना करवाने वाले अध्यापक पर हमला करके उसे बुरी तरह से पीट दिया। सुबह की प्रार्थना में जब स्कूल के सभी बच्चे वहां पर उपस्थित थे तब इस हो रही मारपीट को देखकर बच्चे बेहद डर गए और इधर-उधर भागने लगे। 

यह घटना घटी है लार विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय में। यह विद्यालय थहरहा में स्थित है। यहां पर 23 दिसंबर 2023 को सुबह की प्रार्थना सभा में प्रार्थना करवाने वाले अध्यापक के द्वारा जय हिंद बोलने पर यह सारा बवाल मचा है। पता चला है कि जब जय हिंद का विरोध करने वाले तीन अध्यापक एक जय हिंद वाले अध्यापक को पीट रहे थे उस समय वहां पर मौजूद छात्र-छात्राएं घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे जिससे एक छात्र घायल होने की सूचना मिली है।

प्राप्त हुई और जानकारी के अनुसार इस स्कूल में 218 विद्यार्थी पढ़ते हैं तथा इस स्कूल के अध्यापकों की संख्या 9 है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के अनुसार अरुण कुमार सिंह नाम के अध्यापक हर रोज छात्रों को प्रार्थना और PT इत्यादि करवाते हैं, तथा स्कूल के तीन अध्यापक हमेशा जय हिंद और भारत माता की जय का विरोध करते रहते हैं। विद्यार्थियों के अनुसार यह तीनो अध्यापक राष्ट्रगान के समय खड़े भी नहीं होते हैं।

विद्यार्थियों के अनुसार उनके तीन अध्यापक प्रार्थना सभा में जय हिंद बोलने का हमेशा विरोध करते रहते हैं। घटना के दिन भी जब उनके शिक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा के बाद जब जय हिंद का नारा लगाया तब इन तीनों अध्यापकों को बहुत गुस्सा आया। इसके बाद वह गालियां देते हुए अरुण सिंह नाम के अध्यापक पर टूट पड़े, और उनकी जमकर पिटाई कर दी। बच्चों ने यह भी बताया है की इस सारी घटना के दौरान स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने हमला करने वालों को नहीं रोका और वे चुपचाप खड़े रहे।

स्कूल में हुई इस गुंडागर्दी की जानकारी मिलने पर BEO की रिपोर्ट पर BSA ने चार सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक और एक अन्य सहायक अध्यापक को कड़ी चेतावनी दी गई है। इस घटना के बारे में BSA शालिनी का कहना है कि ऐसे कृत्यों से शिक्षा विभाग का नाम खराब होता है। विभागीय जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है तथा रिपोर्ट आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *