Angered by Shri Ram Navami Shobhayatra, Bhaijaan again came on the streets, pelting heavy stones at houses, shops and.”

ऐसे चिंताजनक वीडियो और चित्र आ रहे हैं जिन्हें देख कर पता चलता है की वहां कैसे हालात हैं।

सनातन 🚩समाचार🌎 लगता है कि अब हिंदुओं को हेलमेट पहन कर ही अपनी शोभा यात्रा निकालनी पड़ेगी क्योंकि शोभायात्रा ऊपर पथराव होना अब बहुत आम बात हो चुकी है। बताने की आवश्यकता नहीं है कि श्री राम नवमी के दिन पश्चिमी बंगाल के हावड़ा में श्री राम नवमी की शोभा यात्रा पर बहुत भारी हमला कर दिया गया था। जिसमें कई लोगों को चोटें आईं थी और आगजनी भी हुई थी। किंतु श्री राम नवमी के दूसरे दिन फिर से उन्मादियों ने बवाल मचा दिया है।

जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। आरोप लगाया जा रहा है की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्री राम नवमी पर राज्य में हिंसा के लिए राजनीतिक बयानबाजी कर रही हैं, तथा उनके बयानों के कारण ही यह हमले हुए हैं। बता दें कि श्री राम नवमी के अवसर पर हावड़ा सहित कई जगहों पर शोभा यात्रा निकाली गई थी। यहां निकली शोभायात्रा पर कट्टर मानसिकता वाले लोगों ने हमला कर दिया था। हावड़ा के शिबपुर की इस घटना का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर फोड़ दिया है।

श्री राम नवमी से पहले ममता बनर्जी ने हिंदुओं को सलाह दी थी कि वह मुस्लिम इलाकों में ना जाएं। उन्होंने कहा था कि यह रमजान का महीना है ऐसे में मुस्लिम इलाकों में रामनवमी का जुलूस ना निकाले। आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री के इस बयान से कट्टरपंथियों का हौसला बढ़ गया जिसके चलते उन्होंने शोभायात्रा पर हमला कर दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय रमजान के दौरान रोजा रख रहा है इसलिए वे हिंसा शुरू नहीं कर सकता।

उन्होंने हमेशा की तरह हिंसा के लिए बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया है तथा कहा है कि हिंसा में शामिल लोग स्थानीय नहीं हैं और वे बाहर से लाए गए थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा था कि: मेरे आंख कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा है, मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से यात्रा निकाली जाए। मैंने पहले ही कहा था कि रामनवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह रमजान का वक्त है इस वक्त में वह (मुस्लिम समुदाय के लोग) कुछ गलत काम नहीं कर सकते।

खैर लग तो यही रहा है की अब हिंदुओं को हेलमेट पहन कर ही अपनी शोभा यात्रा निकालनी पड़ेगी।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *