“Angered by Shri Ram Navami Shobhayatra, Bhaijaan again came on the streets, pelting heavy stones at houses, shops and.”
ऐसे चिंताजनक वीडियो और चित्र आ रहे हैं जिन्हें देख कर पता चलता है की वहां कैसे हालात हैं।
सनातन 🚩समाचार🌎 लगता है कि अब हिंदुओं को हेलमेट पहन कर ही अपनी शोभा यात्रा निकालनी पड़ेगी क्योंकि शोभायात्रा ऊपर पथराव होना अब बहुत आम बात हो चुकी है। बताने की आवश्यकता नहीं है कि श्री राम नवमी के दिन पश्चिमी बंगाल के हावड़ा में श्री राम नवमी की शोभा यात्रा पर बहुत भारी हमला कर दिया गया था। जिसमें कई लोगों को चोटें आईं थी और आगजनी भी हुई थी। किंतु श्री राम नवमी के दूसरे दिन फिर से उन्मादियों ने बवाल मचा दिया है।

जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। आरोप लगाया जा रहा है की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्री राम नवमी पर राज्य में हिंसा के लिए राजनीतिक बयानबाजी कर रही हैं, तथा उनके बयानों के कारण ही यह हमले हुए हैं। बता दें कि श्री राम नवमी के अवसर पर हावड़ा सहित कई जगहों पर शोभा यात्रा निकाली गई थी। यहां निकली शोभायात्रा पर कट्टर मानसिकता वाले लोगों ने हमला कर दिया था। हावड़ा के शिबपुर की इस घटना का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर फोड़ दिया है।
श्री राम नवमी से पहले ममता बनर्जी ने हिंदुओं को सलाह दी थी कि वह मुस्लिम इलाकों में ना जाएं। उन्होंने कहा था कि यह रमजान का महीना है ऐसे में मुस्लिम इलाकों में रामनवमी का जुलूस ना निकाले। आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री के इस बयान से कट्टरपंथियों का हौसला बढ़ गया जिसके चलते उन्होंने शोभायात्रा पर हमला कर दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय रमजान के दौरान रोजा रख रहा है इसलिए वे हिंसा शुरू नहीं कर सकता।
Hindu homes are pelted wid stones after Friday Namaz in Howrah
— Flt Lt Anoop Verma (Retd.) ?? (@FltLtAnoopVerma) March 31, 2023
Y’terday Ram Navmi Procession ws targeted
Don’t worry, Secularism, Democracy, Constitution won’t come into Danger as it’s a Non BJP state & crime is committed by so called Minority Communitypic.twitter.com/1ZKB8zTiKl
उन्होंने हमेशा की तरह हिंसा के लिए बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया है तथा कहा है कि हिंसा में शामिल लोग स्थानीय नहीं हैं और वे बाहर से लाए गए थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा था कि: मेरे आंख कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा है, मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से यात्रा निकाली जाए। मैंने पहले ही कहा था कि रामनवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह रमजान का वक्त है इस वक्त में वह (मुस्लिम समुदाय के लोग) कुछ गलत काम नहीं कर सकते।