“Is it a crime to take out Shri Ram Navami procession in India? Attacks are still continuing: stone pelting, fire, firing, attacks on shops and houses why? “Hindu Asks”

कभी विश्व सम्राट रहा हिंदू आज पृथ्वी के छोटे से भू भाग से भी खत्म होने वाला है क्या ?

सनातन 🚩समाचार🌎 बिहार के सासाराम, नालंदा, भागलपुर, गया जी और तेलंगाना के हैदराबाद में श्री राम नवमी की शोभायात्रा से नाराज शांतिप्रिय लोगों का भयंकर तांडव जारी।

सासाराम ………

यहां पर श्री राम नवमी का त्यौहार बीत जाने के बाद भी हिंसा जारी है। बिहार पुलिस के अनुसार इलाके में शांति है किंतु दूसरी और पिछले 24 घंटों से लगातार उन्मादियों का तांडव जारी है, जो रात में भी चलता रहा। शहर के कई इलाकों में हिंसा, आगजनी और लूटपाट की घटनाएं हुई हैं। इंटरनेट बंद कर दिया गया है। तनाव के चलते सारे जिले में धारा 144 लागू है, और भारी संख्या में पुलिस तैनात है। सासाराम के चौखंडी, बस्ती मोर, सहजलाल, सोना पट्टी और आदम खानी इलाकों में हिंसा की घटनाएं अधिक हुई हैं।

सोना पट्टी में तो आभूषणों की दुकानों के शटर तक तोड़ने के प्रयास किए गए। कई घरों और दुकानों को आग लगाई गई है। घनी आबादी वाला mid-town इलाका ज्यादा प्रभावित है। यहां हुए बवाल में एसडीओ के बॉडीगार्ड का सिर फट गया है। श्री राम नवमी की शोभा यात्रा पर हुए हमले के बाद से लगातार हिंसा जारी है। सूत्रों के अनुसार यहां पर उन्मादियों ने फायरिंग भी की है। बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के अनुसार खिड़की घाट में श्री हनुमान मंदिर पर हमला किया गया है।

नालंदा………

श्री राम नवमी की शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद शुरू हुई हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। बिहार शरीफ से जबरदस्त पत्थरबाजी और फायरिंग की खबरें मिल रही हैं। धारा 144 लागू है। बिहार शरीफ में लहरी थाना क्षेत्र के दीवानगंज इलाके में पवित्र शोभायात्रा पर मजहबी नारों के साथ जबरदस्त पर पथराव किया गया था।

इसके साथ ही आसपास की दुकानों और घरों में लूटपाट के साथ साथ उन्हें आग के हवाले कर दिया गया था और फायरिंग भी की गई थी।पता चला है कि फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगी है। शोभा यात्रा मैं चल रहे कोई कई लोग घायल हो गए थे जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं, दो की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।

गया………

श्री रामनवमी की शोभायात्रा पर गुस्साए लोगों के द्वारा हमला किए जाने के बाद अभी तक वहां हालात बेहद खराब है। शोभा यात्रा पर हमले के साथ-साथ हैं पुलिस वालों पर भी हमला किया गया था। अब चाकंद थाना क्षेत्र के डब्बू गांव 31 मार्च 2030 शुक्रवार को दो पक्षों में हुई झड़प के बाद वहां तनाव की स्थिति है। इस घटना में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। पता चला है कि बिहार पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ढक्कायीन गांव से श्री राम नवमी की शोभायात्रा निकाली गई थी।

डब्बू गांव में जब यात्रा पहुंची तो वहां मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा को रोक दिया, और जयघोष करने को मना किया, और साथ ही डीजे भी बंद करने के लिए कहा गया। पवित्र कार्य में विघ्न ना पड़े इस कारण हिंदुओं ने डीजे बंद कर दिया और जयकारे लगाने भी बंद कर दिए। किंतु इसके बावजूद जब चुपचाप शोभायात्रा आगे बढ़ने लगी तो उन पर हमला कर दिया गया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर भी भारी पथराव किया गया जिसमें 2 पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई है।

भागलपुर……..

नवगछिया के खारिक में हिंदू पर उस समय मुस्लिम समाज के लोगों ने हमला कर दिया जब वह नवरात्रि की समाप्ति होने पर मूर्ति विसर्जन करके वापस लौट रहे थे किए गए हमले में 1 श्रद्धालु महिला भी घायल हुई है पुलिस के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण किंतु काबू में है

हैदराबाद …….

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चारमीनार में 30 मार्च 2023 को मस्जिद से निकलकर मजहबी नारों के साथ उस समय ऊपर हिंदुओं पर हमला कर दिया जब वह श्री राम नाम के जयकारे लगाते हुए मस्जिद के आगे से निकल रहे थे। दरअसल श्री राम नवमी के अवसर पर कुछ हिंदू बाइक पर मस्जिद के सामने से निकल रहे थे और साथ ही राम नाम के जयकारे लगा रहे थे।

इसी पर शोरगुल का आरोप लगाते हुए गुस्साए मुस्लिम समाज के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। फिर हिंदुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों गुट आमने-सामने आ गए।

इन सारी स्थितियों को देखते हुए लगता है कि हिंदुओं को अब अपनी शोभा यात्राएं हेलमेट और बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर ही निकालनी पड़ेंगी।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *