What is this in Sri Haridwar? If you donate there too, then it is for you only. Somewhere you inadvertently.

आप केवल श्री गंगा स्नान ही करते हैं या अपने आस पास भी कुछ देखते हैं ?

सनातन🚩समाचार🌎दुनियां के किसी भी कोने में रहने वाला हिंदू अपने जीवन में बार बार या कम से कम एक बार तो अवश्य ही श्री हरिद्वार जा कर “हर की पौड़ी” पर अवश्य ही पवित्र स्नान करना चाहता है। आशा है आप भी अवश्य गए होंगे और आपने शायद ध्यान नहीं दिया होगा की वहां आपके आस पास क्या हो रहा है ? क्योंकि जब भी आप या कोई भी हिंदू वहां जाता है तो मन में केवल और केवल श्रद्धा ही रहती है, और श्रद्धा के वशीभूत होने के कारण हमे वहां सब कुछ सही ही दिखाई देता है। श्री हरिद्वार पहुंचा प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार वहां कुछ ना कुछ दान भी अवश्य करता है, परंतु दान की पवित्र भावना के चलते हम अक्सर ऐसे लोगों को भी भीख दे देते हैं जो इस योग्य होते ही नहीं हैं।

https://youtu.be/Do4CV-vvqCc
ये भी है

अगर आप ध्यान देंगे तो आपको अपने आस पास ऐसे बहुत सारे बच्चे बच्चियां भी मिल जायेंगे जो आपसे लगातार भीख मांगते रहते हैं। और ध्यान देने पर पता चलता है की उनमें से कई बच्चे नशे में होते हैं और साथ ही कई वयस्क भी नशे में मिलते हैं। और कई मांगने वाले नशेड़ी तो इस पवित्र स्थान पर ना खाने योग्य चीजों का भी भक्षण करते हैं। पता चला है कि यहां पर भीख मांगने वाले छोटे और बड़े भिखारी आमतौर पर सुलोचन नाम के एक नशे का प्रयोग करते हैं। सुलोचन वह वस्तु है जो साइकिल मोटरसाइकिल में पंचर लगाते समय एक लोशन के रूप में प्रयुक्त होती है। इसको यह लोग कपड़े पर लगा कर उसे सूंघते हैं, जिससे यह नशे में आ जाते हैं। सुलोचन नाम की यूट्यूब बाजार में आसानी से उपलब्ध है क्योंकि इसका प्रयोग वाहनों की ट्यूब में पंचर लगाने में होता है।

https://youtu.be/zdi5aIcg8_U

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि नशे में धुत यह भीख मांगने वाले बच्चे और व्यस्क यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की जेब भी साफ कर देते हैं। परंतु श्री हरिद्वार में पहुंचने वाले लोगों में धर्म की प्रधानता होती हैं इसलिए तीर्थयात्री इन पर ध्यान भी नहीं देते हैं या देख कर अनदेखा कर देते हैं, जिस कारण स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाता है। और तो और कई बार यह भी देखने में आता है कि यहां पर कई भिखारी हिंदुओं के आराध्य देवों के स्वांग बनाकर भीख मांगते हुए घूमते हैं, और इनमें से कई लोग मुसलमान भी होते हैं जो राम राम बोलते हुए भीख मांगते हैं और श्रद्धालुओं को उल्लू बनाते हैं।

https://youtu.be/ihakeRc4tL8

निश्चित ही सनातन धर्म में दान का बहुत महत्व है और विशेषकर तीर्थ स्थानों पर जाकर तो दान अवश्य ही करना चाहिए, परंतु यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि हम जिसे भीख या दान दे रहे हैं वह इस योग्य है भी या नहीं ? क्योंकि जब हम इस ओर ध्यान नहीं देते हैं तो कहीं ना कहीं इस बेहद पवित्र स्थान की मर्यादा भंग करने का अपराध भी हम अनजाने में अपने सर ले लेते हैं।

🚩जय गंगा मैया, जय श्री हरिद्वार, जय गंगा मैया🙏

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *