“Attacks – wreaked havoc with religious slogans, tore posters of Bajrangbali and said: Let’s see whether your Ram comes to save us or not.”
जब हिंदू श्री राम लला जी की प्रतिष्ठा की खुशियां मना रहे थे तभी बहुत सारे उन्मादी कहर बरपा रहे थे।
सनातन🚩समाचार🌎 एक तरफ जहां सारे सनातनी 22 जनवरी को श्री राम लला जी के आगमन की खुशियों में भाव विभोर होकर नाच गा रहे थे, खुशी के आंसू रो रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर उन्मादी लोग भी अपने पारंपरिक काम में जोर-जोर से लगे हुए थे। झारखंड गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई स्थानों पर इन लोगों ने मजहबी नारे लगाते हुए उन उन हिंदुओं पर हमले कर दिए जो अपने आराध्य के आगमन की कई सदियों से प्रतीक्षा करने के बाद खुशियां मना रहे थे।
उन्मादियों द्वारा किए गए हमलों की मेन स्ट्रीम मीडिया में कहीं भी कोई चर्चा नहीं है जो की बहुत दुख की बात है।
22 तारीख को झारखंड के बाद गुजरात के मेहसाणा और महाराष्ट्र के मुंबई में मीरा रोड पर भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं।
गुजरात के मेहसाना में ……
मेहसाणा में श्री राम मंदिर में रामलाल जी की प्रतिष्ठा से पहले निकाली गई शोभायात्रा पर धर्म विरोधियों ने छतों से भारी पथराव कर दिया। शोभायात्रा पर इतनी भयंकर गति से पथराव हो रहा था कि पुलिस को उन्मादियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद सारे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और पत्थरबाजी करने वाले 15 लोगों को पुलिस ने काबू कर लिया है।
बता दें की पथराव करने वालों में महिलाएं भी थीं। इस घटना के बारे में रेंज आईजी ने बताया कि आज इलाके में शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया जिससे कोई बड़ी घटना नहीं घटी। फिलहाल इलाके में शांति है और पुलिस गश्त कर रही है। अभी तक 15 लोगों को राउंड अप किया गया है, तथा इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Islamists raised slogans of 'Allah-hu-Akhbar' after cars on #miraroad attacked. They puked on Hindu flags. I have zero courage to share disheartening videos showing Hindu flags dipped in puke. It hurts to see #Hindus disrespected @NiteshNRane's rally is scheduled today. pic.twitter.com/am8vmVkksl
— Siddhi Somani (@sidis28) January 23, 2024
मुंबई के मीरा रोड पर भी कहर बरपाया उन्मादियों ने
महाराष्ट्र के मुंबई के मीरा रोड पर भी मजहबी नारों के साथ राम जी की शोभा यात्रा पर भयानक हमला कर दिया गया। हमलावरों ने राह चलती गाड़ियों को निशाना बनाने के साथ-साथ उन वाहनों को विशेष रूप से अपना निशाना बनाया जिनके ऊपर भगवान श्री राम और बजरंगबली जी के भगवा ध्वज लगे हुए थे। प्राण प्रतिष्ठा से गुस्साए हुए उन्मादियों ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और हिंदुओं को गंदी-गंदी गालियां देते हुए उन पर हमले किए।
इस हिंसा में शिकार हुए लोगों का कहना है कि वे सभी शांतिपूर्वक अपने धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे लेकिन तभी एक बड़ी भीड़ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमला करनेवाले लोग अल्लाह हू अकबर, नारे तकबीर के नारे लगा रहे थे। इन हमलों में कइयों के सर फोड़ दिए गए। पता चला है शोभा यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से भी हमले किए गए। शोभा यात्रा पर हमला करने वाले इतनी घृणा से भरे हुए थे कि उन्होंने बजरंगबली जी का चित्र वाले पोस्ट तो फाड़े ही साथ ही उन लोगों ने कारों पर लगे हुए श्री राम जी का झंडो पर थूका और उल्टियां तक कर दीं।
Who is responsible for what #Hindus are facing today? Heart aches to see this happening #miraroad. No courage, but sharing this only so that each #Hindu learns truth, sees how his/her faith is being treated. 13 arrested so far. Police denying to reveal further details #RamMandir pic.twitter.com/nnNUqiijQ1
— Siddhi Somani (@sidis28) January 23, 2024
इन सारी घटनाओं के बारे में विनोद जयसवाल नाम के एक व्यक्ति ने FIR दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में जयसवाल ने कहा है कि उनकी गाड़ी को 50 से 60 लोगों ने घेर लिया और लाठी डंडों के साथ उन पर हमला कर दिया। हमला करने वालों ने उनकी गाड़ी पर लगा हुआ भगवा ध्वज उखाड़ लिया। उनके अनुसार मैं अपनी कर चला रहा था जबकि मेरे मित्र अपनी बाइक से चलते हुए मेरे साथ थे। हम उस दिन पूरे मुंबई में यात्रा निकाल रहे थे। जैसे ही हम मीरा रोड इलाके में पहुंचे हम ट्रैफिक में फंस गए इसके बाद हमने यू टर्न लिया और भयंदर रोड की ओर बढ़ गए।
Reports suggest Hindus of Mumbai have retaliated against those who were doing stone pelting on them.
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) January 23, 2024
Good, be united & make your own efforts as well.. We are more in numbers so nobody will dare to do such things if we are united… pic.twitter.com/L0hctaugiE
उन्होंने आगे बताया कि यहां सड़क जाम थी इसलिए हमने वहां से नया नगर होते हुए गार्डन रोड से जाने का निर्णय लिया। यहीं पर एक लड़के ने अचानक हमारी गाड़ी रोक लीवऔर धमकी देने लगा। उसने धमकी देते हुए कहा कि हम तुम्हें दिखाएंगे कि हम कौन हैं। उसने यह भी कहा की देखते हैं तुम्हारा राम तुम्हें बचाने आता है या नहीं ? इसके बाद लगभग 50 से 60 लोग वहां पर आ गए और लोहे की रोड और लाठियां से हमारे ऊपर हमला कर दिया।
इन लोगों ने मेरी कार के बोनट पर भगवान बजरंगबली जी का पोस्टर देखा और उस पर उल्टी कर दी। उन लोगों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए मेरे सिर पर लोहे की रोड से हमला कर दिया और मेरी हत्या का प्रयास किया। इससे हमारे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है हमलावरों ने मेरे साथ आई महिलाओं और बच्चों पर भी पत्थर मारे।
Mira Road Traitor threatening that this is Mumbai not UP, Don’t dare to come here, If you have dare, Show us.@MumbaiPolice @Dev_Fadnavis @mieknathshinde Why such tolerance?
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@AdvAshutoshBJP) January 22, 2024
Where are @mnsadhikrut? pic.twitter.com/YH8Yhx8JzC
इस मामले में नया नगर थाने में धाराओं 307, 153A, 341, 295A, 141, 143, 147, 149, 427 के अंतर्गत अज्ञात लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार अब स्थिति कंट्रोल में है तथा सारे इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। भली प्रकार जांच करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक अन्य जानकारी के अनुसार पुलिस ने 13 हमलावरों को दबोच भी लिया है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।