Anger is tremendous due to Shri Ram Lala Pran Pratistha, Uttarakhand, Pune, Karnataka, Chhattisgarh, Uttar Pradesh – tension.”

कोई भाव भाव विह्वल हो कर रो रहा है तो कोई दांत पीस रहा है, कोई घंटियां बजा कर आरती कर रहा है तो कोई पथराव कर रहा है।

सनातन🚩समाचार🌎 सारी दुनिया जानती है कि किसी समय भगवान राम जी की जन्मस्थली पर बना हुआ मंदिर तोड़कर वहां पर जबरन मस्जिद बना दी गई थी। इसके बाद लंबा रक्त रंजित संघर्ष चलता रहा, और फिर आजादी के बाद शुरू हुई कानूनी लड़ाई। कानूनी लड़ाई में हिंदू पक्ष की जीत हुई और सुप्रीम कोर्ट ने श्री राम मंदिर के पक्ष में निर्णय दे दिया। फल स्वरुप अब वहां पर विशाल भव्य मंदिर बन चुका है। किंतु मुस्लिम समाज या तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से नाराज है या फिर भगवान श्री राम जी का मंदिर पुनः बनाए जाने से। क्योंकि जब से श्री राम ललाजी मंदिर में विराजे हैं तभी से बहुत स्थानों पर गुस्सा और नफरत देखने को मिल रही है। कहीं ना कहीं से कोई ना कोई अप्रियघटना सामने आती जा रही है।

कुछ घटनाओं की जानकारी सिलसिले बार

पुणे ……….

भगवान राम लला जी के विराजमान होने के साथ ही पुणे के भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान में कुछ ऐसे पोस्टर सामने आए जिनमें लिखा हुआ था कि “बाबरी को याद रखो” इसके साथ ही इन पोस्टरों में और कई तरह की भड़काऊ बातें भी लिखी हुई थीं। जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वह पोस्टर और बैनर उतरवा दिए और उसके साथ ही कानून के अनुसार बनती कार्रवाई चालू कर दी है।

उत्तराखंड का देहरादून

देहरादून में भगवा धर्म पताकाओ का अपमान किए जाने की सूचना मिली है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को देहरादून के कुंजाग्रांट में सनातनियों के द्वारा एक बड़ी स्क्रीन लगाकर राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा को सार्वजनिक रूप से दिखाने की व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते वहां आसपास अच्छी सजावट की गई थी और साथ ही वहां पर भगवा ध्वज भी लगाए गए थे।

कार्यक्रम खत्म होने के उपरांत जब सभी लोग अपने-अपने घरों की ओर चले गए तभी तीन मुस्लिम युवक वहां पर पहुंच गए और भगवा ध्वजों को वहां से उठा लिया और फिर भगवा ध्वजों के साथ अपमानजन व्यवहार किया। इस घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों ने पुलिस से आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और प्रदर्शन भी किया। भली प्रकार जांच करने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों युवकों के नाम है शाबाद, फिरोज और शोएब।

उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में भी भगवा ध्वजों का अपमान किया गया है। पता चला है कि शाहजहांपुर के बतलैया गांव में 22 जनवरी को श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसके चलते सारे गांव को सजाया गया था और जगह-जगह पर भगवा ध्वज भी लगाए गए थे। इस आयोजन से गुस्साए कुछ मुस्लिम व्यक्तियों ने हिंदू आस्था के प्रतीक भगवा ध्वज उतार कर फेंक दिए और उन पर गंदगी भी डाल दी। इस पर माहौल गर्म हो गया और फिर हिंदुओं के द्वारा भगवा ध्वज का अपमान करने के बारे में शाहनवाज, ताजू, इकबाल और अजमल सहित 17 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज करवा दी।

कर्नाटक हालत बिगड़ने पर धारा 144 लागू करनी पड़ गई

पता चला है कि कर्नाटक में कई स्थानों पर श्री राम मंदिर से गुस्साए लोगों ने कई तरह से माहौल को खराब करने के भरसक प्रयास किया। कर्नाटक के कलबुर्गी में श्री राम उत्सव समिति द्वारा निकाली जा रही श्री राम जी की शोभायात्रा को पुलिस ने ही रुकवा दिया। क्योंकि विरोध में भारी संख्या में मुस्लिम युवक पहुंच गए थे और हंगामा करने लगे थे। पुलिस के द्वारा भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा को रोकने के बाद पैदा हुए हालात से निपटने के लिए वहां के तहसीलदार सैयद शशवाली ने सारे इलाके में धारा 144 लागू कर दी ताकि वहां पर लोग इकट्ठे ना हो सके।

उधर कर्नाटक के ही बेलगावी में भी प्राण प्रतिष्ठा से अकृषित हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्सव मना रहे हिंदुओं पर भारी पथराव  कर दिया। यह पथराव उस समय किया गया जब श्रद्धालु एक मुस्लिम इलाके में से गुजर रहे थे। तभी उनके ऊपर पत्थर बाजी कर दी गई है। पता चला है कि 22 जनवरी 2024 को श्री राम जी की शोभायात्रा निकालने के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा जय श्री राम के घोष से मुस्लिम समाज के लोग बेहद नाराज हो गए थे।

आशा की जानी चाहिए कि देश का वातावरण खराब करने वाली ऐसी घटनाओं की ओर जानकारियां सामने नहीं आयेंगी और देश निरंतर सफलताओं की ओर बढ़ता रहेगा।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *