Firing on police in Ajmer Sharif area, finally police caught Shahzad and Danish,”

पीछा करते हुए पहुंची थी केरल की पुलिस, IPS अधिकारी भी घायल

सनातन🚩समाचार🌎 पुलिस वालों को शायद इस बात का अनुमान नहीं था कि वह जिन चोरों को पकड़ने के लिए आए हैं वह उन पर प्राण घातक हमला कर देंगे। पुलिस पर हुए हमले में एक IPS अधिकारी भी घायल हो गया है।

दरअसल राजस्थान के अजमेर की दरगाह के इलाके में मंगलवार को केरल पुलिस अपने राज्य में हुई चोरी के बारे में पुष्ट सूचनाओं के आधार पर यहां चोरों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। कानून के अनुसार केरल पुलिस के द्वारा स्थानीय पुलिस का भी इस कार्रवाई में सहयोग लिया गया था। चोर को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी शरण कावले गोपीनाथ कर रहे थे।

पता चला है की केरल राज्य में 45 लख रुपए की चोरी को उत्तराखंड के रुड़की में रहने वाले शहजाद और दानिश ने अंजाम दिया था। पुलिस के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से इन दोनों चोरों की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। जब पुलिस को पक्का विश्वास हो गया की दोनों अपराधी अजमेर दरगाह के इलाके में ही छिपे हुए हैं तो उन्होंने आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश दे दी। योजना के अनुसार पुलिस के जवान सादी वर्दी में दानिश और शहजाद के पास पहुंच गए और उन्हें दबोच लिया।

अपने को घिरा हुआ देखकर दोनों आरोपियों ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए मौके से फरार होने का प्रयास किया। जब वह पुलिस की पकड़ से आजाद होने में सफल नहीं हो पाए तब उनमें से एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी इसके साथ ही दूसरे ने एक बड़े पेचकस से पुलिस पर हमला कर दिया है। पता चला है कि इस कार्रवाई में IPS रैंक के अधिकारी शरण कावले घायल हो गए। कड़े संघर्ष के बाद आखिर आईपीएस अधिकारी के साथ आए अन्य पुलिस कर्मियों ने दोनों आरोपियों को काबू में कर लिया।

इसके बाद जब पुलिस द्वारा दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से सात गोलियां, एक पेचकस और दो पिस्टल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों से कुछ कैश भी मिला है। कानून के अनुसार आरोपियों से बरामद हुए सारे सामान को सील कर दिया गया है।

https://youtu.be/VZVj_fz6MJ0?si=tZPH3GFm_mOTTG4a

पुलिस के अनुसार IPS अधिकारी की हालात खतरे से बाहर है, वह सकुशल हैं। इस सारे घटनाक्रम के बाद केरल पुलिस शहजाद और दानिश को आवश्यक कानूनी कार्रवाई का पालन करते हुए उन्हें अपने साथ केरल ले गई है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *