अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हिंदुओं के मंदिर, ना देश मे ना विदेश में 😠😡😠
स्विंडन में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़,चित्र साभार: BBC
हिंदू मंदिरों पर हमले हो ना उन में तोड़फोड़ की जाने और पवित्र मूर्तियों को तोड़ा जा ना अब कोई नया काम नहीं रह गया है ऐसा कोई भी दिन खाली नहीं जाता है जिस दिन हिंदुस्तान के किसी ना किसी कोने से किसी मंदिर के टूटने की सूचना ना मिलती हो जब हिंदुस्तान में ही मंदिर टूट रहे हैं मूर्तियां अपवित्र की जा रही हैं ऐसे में विदेशों में मंदिरों पर हमले होना मूर्तियों का थोड़ा जाना कोई आश्चर्य की बात है भी नहीं।
हजारों पाउंड की चोरी भी
इंगलैंड के स्विंडन में एक हिंदू मंदिर पर मई महीने के बाद से अब तक ये पाँचवी बार हमला हुआ है। इस बार तो हमलावरों ने न केवल पूरे मंदिर को तहस नहस कर दिया, समान उठा उठा के फैंक दिया। यही नहीं बल्कि दान पेटी में से हमलावर हजारों पाउंड की नगदी भी चुरा कर ले गए। इसके साथ ही मुख्य मंदिर में भी तोड़-फोड़ की गई है। इस हुए हमले के बाद अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
विल्टशायर पुलिस इस बारे में
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी तो शनिवार (4 सितंबर) को मिली है जबकि ये हमला और तोड़फोड़ मंगलवार से शनिवार के बीच की बताई जा रही है। अब विल्टशायर पुलिस इस सारे मामले में जानकारी इकट्ठा करने के लिए लोगों से सामने आने की अपील कर रही है। इस हमले के बारे में मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज का कहना है की ये हमला सभी हिंदुओं के लिए बड़ी चिंता का और बहुत ज्यादा संवेदनशीलता का विषय है।
उन्होंने कहा कि हर कोई इस घटना से बहुत दुखी है। तथा सभी इस हुए हमले को लेकर बहुत आक्रोशित हैं। इस भयानक हमले के बाद अब हम लोग रात को मंदिर में ही रुक कर पहरा देते हैं ताकि अपने आराध्य देवों की पवित्र मूर्तियों की रक्षा कर सकें। उन्होंने आगे बताया कि मंदिर के पीछे के गोदाम में पहले भी तीन बार तोड़-फोड़ की जा चुकी है। अपराधी लोग एक बार वहाँ से बिजली के तार ही तोड़ कर चुरा के ले गए थे, जिससे सारे मंदिर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी, और साथ ही मुख्य मंदिर में भी हाल ही में दो बार ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं।
सनातनी लोग बहुत गुस्से में हैं
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अब ऐसी स्थिति पर चर्चा करने के लिए पुलिस आयुक्त और मुख्य कांस्टेबल के साथ एक तत्काल बैठक का अनुरोध किया है। इसकी सूचना स्विंडन बोरो काउंसिल (Swindon Borough Council) को भी दी गई है। भारद्वाज बताते हैं कि मंदिर में पड़ी दान पेटी में से भारी मात्रा में नकदी चुरा ली गई है जो कि हजारों पाउंड्स में है। इसके अलावा हमलावर मन्दिर में से कुछ कलाकृतियाँ भी अपने साथ ले गए हैं। उनके अनुसार ये मुद्दा केवल नकदी चुरा ले जाने का नहीं है, इस हमले में देवी देवताओं की मूर्तियाँ और चित्र तोड़े गए हैं जिस कारण सनातनी लोग बहुत गुस्से में हैं।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे इलाके में केवल यही एक हिंदू मंदिर है। और क्योंकि ये मन्दिर कोरोना के प्रकोप के कारण पिछले18 महीनों में ज्यादातर समय के लिए बंद कर दिया गया था। ओरन्तु अब हालात सामान्य होने के कारण यहां रह रहा हिन्दू समुदाय बहुत उत्सुकता से मन्दिर में आ रहा है तथा अपनी सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए उत्साहित है, विशेषकर जब से मुख्य हिंदू त्योहारों का समय आरम्भ हुआ है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।