“When Bajrang Dal asked, he said that I am a Hindu, but I was getting Jesus’ prayer done, then there was a ruckus police caught Ajay and Anil (Christian).”
ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोगों पर धर्मांतरण कराने का आरोप, बजरंग दल ने लिया एक्शन।
बजरंगी हरीश कौशिक
उत्तर प्रदेश में कई मामले धर्मांतरण के आ चुके हैं। इस बार ये मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से। आरोप है की यहाँ ईसाई मिशनरी वाले कुछ लोगों के धर्मांतरण में लगे हुए थे, जिसकी सुचना बजरंग दल को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पकड़कर बेहट पुलिस को सौंप दिया गया।
लोगों का धर्मांतरण करा रहे हैं
रविवार की शाम करीब चार बजे बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक को सूचना मिली थी कि शाकंभरी देवी रोड पर स्थित एक स्थान पर ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोग हिंदू समुदाय के लोगों का धर्मांतरण करा रहे हैं। इस पर वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए आरोपियों को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद बजरंग कार्यकर्ताओं की भीड़ कोतवाली पहुंच गई और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हिंदू है और यीशु की प्रार्थना करवा रहा है
इस अवसर पर वहां पहुंचे हुए बजरंग दल के सदस्यों और आरोपियों के बीच काफी बहस बाजी भी हुई इस बहस बाजी में जब बजरंग दल के कार्यकर्ता हरीश कौशिक ने एक आरोपी से पूछा कि तू कौन है उसने काम में हिंदू तो बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कहा कि तू हिंदू है और यीशु की प्रार्थना करवा रहा है इस पर वह कोई भी उत्तर नहीं दे पाया इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बजरंग दल के लोगों और आरोपियों से पूछताछ की पुलिस ने जब आरोपी से पूछा कि तुम्हारी कोई संस्था है तो उसने बताया कि हमारे ट्रस्ट का नाम लॉर्ड जीसस ट्रस्ट है।
इस बारे में SSP सहारनपुर, IPS आकाश तोमर ने बताया की रविवार 29 मई 2022 को गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अजय और अनिल हैं। ये दोनों कुछ दिनों पहले अपना धर्म परिवर्तन कर चुके हैं। साथ ही ये दूसरे लोगों को भी धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे। इसके लिए वो तमाम तरह के लालच भी दे रहे थे। कुछ लोगों ने इस केस में शिकायत दी थी जिसकी जाँच के बाद मामला सही पाया गया। अब इस केस में इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों पर धर्मान्तरण विरोधी कानून व अन्य धाराओं के तहत एक्शन लिया जाएगा।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।