“Vishva Hindu Parishad Bajrang Dal will conduct Shaurya Sanchalan in Dug to inculcate bravery in Hindu society.”
🚩हिंदुओं का बल बजरंग दल🚩🚩
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दलप्रखण्ड डग, जिला-भवानीमंडी🚩जय श्री राम🚩
🚩जय श्री राम🚩
सनातन 🚩समाचार🌎 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समय-समय पर सारे देश में कई तरह के आयोजन करता रहता है ऐसे आयोजन करता रहता है जिससे हिंदू समाज में चेतन ता का संचार हो और समाज में अपने धर्म को लेकर शौर्य की विचारधारा भी बनी रहे इसी क्रम में ….
आगामी दिनांक 30 नवंबर 2022 दिन बुधवार को डग प्रखण्ड की शौर्य संचलन के उपलक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में प्रखंड, खण्ड नगर और ग्राम , की समस्त कार्यकारिणी और आयाम के सभी कार्यकर्ता बंधु बैठक में बड़ चढ़ कर भाग लेंगे और अपने सुझाव भी देंगे।
इस बारे में प्रखण्ड सह मंत्री बहादुरसिंह (उदयपुर) ने बताया है की योजना बनाने वाली इस बैठक में ग्राम , खण्ड , प्रखण्ड और जिला में निवासरत सभी कार्यकर्ताओं सहित अन्य कई गणमान्य जान उपस्थित होंगे।
स्थान :- आदर्श विद्या मंदिर डग
*बठक का समय रहेगा शाम 6:00 से 8:30 बजे तक।
👉प्रखण्ड सह मंत्री बहादुरसिंह उदयपुर
👉प्रखण्ड संयोजक मेहरबानसिंह लुहारिया।
👉श्याम सिंह हिन्दू नाहर घट्टी सह संयोजक
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।