“They want to sever their heads, but did Islamic scholar and Nupur Sharma say the same thing? Yeti Narasimhanand Giri ji made this announcement.”
नूपुर शर्मा पे तो कार्रवाई हो गई पर अगर नूपुर सही तो गला काटने की घोषणा ???
महामंडलेश्वर जी और नूपुर शर्मा
सनातन🚩समाचार🌎 एक तरफ जहां सभी स्नातनियों में बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बीजेपी से हटाए जाने के बाद भारी रोष फैला हुआ है वहीं दूसरी ओर अब ऐसे तथ्य भी सामने आ रहे हैं जो कुछ और ही बता रहे हैं। इस सारे मामले पर भूतपूर्व बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस्लाम की किताबों में जो लिखा है मैंने वही कहा है कुछ गलत कहा है तो बताएं, और इसके साथ ही अब इस्लामिक विद्वानों के भी ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें ठीक वही बातें बताई जा रही हैं जो नूपुर शर्मा ने बोली हैं।
बहरहाल बीजेपी ने नूपुर शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब नूपुर शर्मा और इस्लाम के जानकार लोगों की बातों को इस्लामिक लोग माने या ना माने यह उनकी अपनी मर्जी है। इसमें कोई क्या कर सकता है ? परंतु इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पढ़ते डासना से यहां के प्रसिद्ध शक्ति पीठ के महंत और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने अब यह घोषणा कर दी है ………..
अगले शुक्रवार १७ जून २०२२ को कुरान और इस्लामिक इतिहास की पुस्तकें लेकर मैं अकेला दिल्ली की जामा मस्जिद जाऊंगा।
श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस शुक्रवार १७ जून २०२२ को दिल्ली की जामा मस्जिद में जाकर इस्लामिक मौलानाओं और मुल्लाओ से शास्त्रार्थ की घोषणा की है। उन्होंने इसके लिए एक वीडियो भी जारी किया है।
प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा की ये भारतवर्ष के नेताओ और सनातन के धर्मगुरुओ के लिए डूब कर मर जाने की बात है की पूरी दुनिया के मुस्लमान हिंदुओ पर उन्ही की किताबो में लिखी बातों को बोलने पर सर तन से जुदा करने का फतवा देते हैं।मुसलमानों ने जनसंख्या विस्फोट करके वस्तुतः इस देश पर कब्जा कर लिया है।
अब हिंदुओ की स्थिति इस देश में बहुत खराब हो चुकी है। मुसलमान खुलेआम हमारे देवी देवताओं के मठ मंदिर तोड़ते हैं। हमारी आस्था पर हर तरह से प्रहार करते हैं परंतु हमारे लिए कोई बोलने वाला नहीं है, और ना ही कोई आवाज उठाने वाला है। ये तो एक तरह से इस्लामिक गुलामी हम पर थोप दी गई है।
कोई इसके विरुद्ध आवाज उठाए या ना उठाए पर मैं “श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी” इस अन्याय और अत्याचार को सहन नहीं करूगा।
मैं कुरआन और इस्लामिक इतिहास की किताबे लेकर शुक्रवार १७जून २०२२ को दिल्ली की जामा मस्जिद जाऊंगा, ताकि वहां पर उपस्थित लाखो मुसलमानों को बता सकूं की जो आज मोहम्मद और इस्लाम के बारे में बोला जा रहा है,वो सब उनकी अपनी किताबो में ही लिखा हुआ है। मैं जामा मस्जिद बिलकुल अकेला जाऊंगा ताकि इस्लामिक जिहाद से डरे और बिके हुए नेताओ को मुझ पर और मेरे साथियों पर कोई झूठा मुकदमा लगाने का मौका ना मिल सके।
शुक्रवार १७ जून २०२२ को सारी दुनिया के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
उन्होंने विज्ञप्ति में यह भी कहा की हो सकता है की जामा मस्जिद में इकठ्ठा हुए लोग अपनी ही किताबो से डरकर मेरी हत्या कर दें पर अब मुझे ये खतरा लेना ही पड़ेगा वरना इस देश में हिंदुओ की आजादी समय से पहले ही छीन जायेगी।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।