“There should be a festival of Hindus and there should be no attack, it is not possible in India, haters angry with celebrating Diwali made this condition of Dalit family.”
जब भी ऐसे अत्याचार होते हैं तब पता नहीं क्यों जय भीम जय मीम के खेमे में सन्नाटा फैल जाता है।
सनातन 🚩समाचार🌎 हिंदुओं के त्योहारों पर हिंदुओं पर हमले होना हिंदुओं की नियति बन चुका है। क्योंकि पिछले बहुत सालों से यही होता आ रहा है। श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा, मां दुर्गा जी के पंडाल अथवा कोई भी त्यौहार आता है तो हिंदुओं पर हमला अवश्य होता है।
राक्षस पटाखे चलाने से नाराज
अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राक्षसों ने एक बार फिर से दीपावली के दिन अपना कहर ढाया है एक हिंदू दलित/परिवार पर। प्राप्त हुई जानकारियों के अनुसार यह घटना राजस्थान के कामा भरतपुर में घटी है, जहां पर पटाखे चलाने से गुस्साए हुए राक्षसों ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया, उनसे बुरी तरह मारपीट की और परिवार के एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। इस घटना के बारे में परिवार की एक महिला ने बताया है कि हमारे देवर, बच्चा और सारे परिवार पर हमला किया गया है। हमारे देवर का सिर फोड़ दिया।
सुबह मुसलमानों ने हमला कर दिया
जिस समय हमला हुआ उस समय हमारा सारा परिवार घर पर था, और हम लोगों पर लगभग 50 लोगों ने हमला किया। उन्होंने हमारी महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए और जाति सूचक शब्द बोलते हुए गालियां भी दी गई हैं। सोशल मीडिया से प्राप्त हुए दैनिक भास्कर के एक वीडियो के अनुसार किस गांव में लगभग 30 घर दलितों के हैं। रात में उनके बच्चों ने पटाखे चलाए तब तो कोई बात नहीं हुई परंतु सुबह के समय मुस्लिम समाज के लोग उनके घर पहुंच गए और उनसे मारपीट शुरू कर दी। जब उनसे हमला करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम लोग अब दिवाली नहीं मनाओगे।
हिंदुओं/दलितों पर अत्याचार किया है
बता दें कि राजस्थान का कामा भरतपुर अब एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र बन चुका है। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को इलाज के लिए जिला हेड क्वार्टर ले जाया गया है। इस घटना के प्रमाण के तीन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें साफ-साफ पता चल रहा है कि किस प्रकार से दिवाली मनाने से गुस्सा हुए लोगों ने हिंदुओं/दलितों पर अत्याचार किया है। दूसरी तरफ से पुलिस का कहना है कि यह संप्रदायिक मामला बिल्कुल नहीं है बल्कि यह विवाद एक कोल्ड ड्रिंक के कारण हुआ है।
जय भीम जय मीम गायब
एक तरफ जहां हिंदू त्योहारों पर हिंदुओं पर हमले होना एक नियति बन चुकी है, वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग भी हैं जो लोग दिन-रात जय भीम जय भीम के नारे लगाते लगाते अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते रहते हैं वह लोग उस समय कहां घुस जाते हैं ? जब जय भीम वालों पर अत्याचार होते हैं।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।