“Jai bhim jai mim A hoax, spit was made from Bhim’s because .”

जय भीम जय मीम के नारे लगाने वाले तब गायब हो जय हैं जब किसी जय भीम वाले पर अत्याचार होता है।

सनातन 🚩समाचार🌎 जय भीम जय मीम वालों की बार-बार हवा निकल रही है। हमेशा इस तरह के नारे लगाकर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले महान लोग उस समय गधे के सींग की तरह गायब हो जाते हैं जब नफरती मीम वालों के द्वारा भीम वालों पर अत्याचार किए जाते हैं।

भरी पंचायत में जलील किया गया

अब फिर से मीमवालों के कहर का शिकार हुआ है बिहार का एक दलित युवक। यहां के समस्तीपुर जिला में एक दलित युवक को भरी पंचायत में जलील करते हुए उसे धूप चाटने के लिए विवश किया गया है, साथ ही उसकी पिटाई भी की गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बिहार के समस्तीपुर में घटी है। पता चला है कि इसमें पीड़ित युवक का का यह अपराध था कि उसका एक मुस्लिम लड़की से प्रेम था जिसके चलते उसके साथ यह मानसिक, शारीरिक और सामाजिक क्रूरता की गई है।

5 बार थूक चटवाया गया

मीडिया सूत्रों से पता चला है कि पीड़ित युवक उजियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते महेसरी गांव का रहने वाला है। तथा विभूतिपुर थाना के गांव चक हबीब में रहने वाली एक लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के दिन वह अपने मोटरसाइकल पर अपनी प्रेमिका के साथ कहीं जा रहा था की उसे मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया। पता चला है की पहले पीड़ित युवक की बुरी तरह से पिटाई की गई उसके बाद उससे इकट्ठा हुए लोगों के सामने 5 बार थूक चाटने के लिए विवश किया गया। पता चला है कि पीड़ित युवक 22 वर्ष का है और उसकी प्रेमिका 20 वर्ष की है।

किसी ने नहीं बचाया

इकट्ठा हुए लोगों में से कुर्सी पर बैठे हुए एक मौलवी जैसे व्यक्ति के सामने उसे बिठाया गया और फिर उसे तरह तरह की धमकियां दी गई और पिटाई के साथ-साथ उससे जमीन पर गिरा हुआ थूक चाटने को कहा गया। इस बीच वहां पर खड़े हुए लोगों में से किसी ने भी पीड़ित युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। इस सारे घटनाक्रम की किसी ने वीडियो भी बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो के बारे में थाना प्रभारी संदीप पाल का कहना है कि उन्होंने भी वीडियो देखलीहै, जिसके आधार पर अब आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। पता चला है की जिस युवक को थूक चटवाया गया है वह पासवान (दलित) समाज से संबंध रखता है।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *