ये एक जनून भी है और धन कमाने का आधुनिक कारोबार भी, 4 ईंटें हरा रंग और फिर पैसा ही पैसा।
यह कहना गलत नहीं होगा कि हिंदुस्तान अब मजारों का देश बनता जा रहा है। जहां भी चले जाएं हर इलाके में, हर मोहल्ले में, हर मोड़ पर मजारे देखने को मिल जाती हैं। ऐसा नहीं है कि यह मजारे कोई प्राचीन समय से बनी हुई हैं। यह मजारे रातों-रात उगती हैं, इसके पीछे क्या सोच है इसका तो पता नहीं परंतु अनुमान लगाया जाए तो निश्चित ही इसके पीछे कोई मजहबी जुनून है या एक फल फूल रहे कारोबार की सोच। क्योंकि जहां भी आठ दस ईंटे लगाकर कोई मजार नुमा निर्माण हो जाता है उसके ऊपर हरा रंग पोत दिया जाता है, बस उसके बाद शुरू हो जाता है लोगों का वहां जाकर नाक रगड़ना।
फ्लाईओवर के ऊपर
बता दें कि यह मजारे आमतौर पर मुख्य सड़कों के किनारे पर ही बनाई जाती हैं। और तो और दिल्ली में एक मुख्य फ्लाईओवर की ऊपर भी मजार बना दी गई है। यहां सवाल ये उठता है कि फ्लाईओवर पर कोई मजार कैसे हो सकती है ? क्योंकि मजार उसे कहते हैं जहां पर नीचे कोई मरा हुआ व्यक्ति गाढ़ा गया हो। अब आधुनिक फ्लाईओवर के ऊपर किसी को गाड़ दिया गया यह तो हो ही नहीं सकता, तो मानना पड़ेगा कि अवश्य ही यह सब देश की सुरक्षा में सेंधमारी का एक षड्यंत्र है। ऐसा ही एक नया मामला आया है उत्तर प्रदेश में।
मूर्ति गायब थी
यहां महोबा में पनवाड़ी के बुडेरा ग्राम पंचायत में पढ़ती मजरा सिमरिया में नदी के पास साईं बाबा का एक मंदिर बना हुआ है। यह काफी सालों पुराना है और इसके आगे एक प्राचीन चबूतरा भी बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब लोग उस साईं के मंदिर में पहुंचे तो लोगों के पैरों तले से जमीन निकल गई क्योंकि वहां से साईं बाबा की मूर्ति गायब थी, और वहां पर एक मजार बना दी गई थी जिसके ऊपर और उसके आसपास की दीवारों पर हरा रंग कर दिया गया था। साथ ही वहां पर एक मजहबी झंडा भी लगा हुआ था।
मूर्ति झाड़ियों में
इस मामले की खबर जब इलाके में फैली तो स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया तथा लोग वहां पर इकट्ठा होने लगे। यह घटना बीते गुरुवार की है इस घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस प्रशासन के लोग वहां पहुंच गए। इस बीच जब लोगों ने आसपास देखा तो साईं बाबा की मूर्ति पास ही में झाड़ियों में पड़ी पाई गई। वहां पहुंचे पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आनन-फानन में उस मजार नुमा निर्माण को हटवा दिया और पहले की तरह उस सारे परिसर की सफेद रंग से पुताई भी करवा दी इस घटना की सूचना मिलने पर गुस्साए लोग नारेबाजी भी कर रहे थे।
हिंदुओं के दुश्मन
प्रशासन द्वारा सार्थक कार्यवाही किए जाने के बाद लोगों का गुस्सा काफी हद तक शांत हो गया, और लोग यह कह रहे थे कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है यह काफी लोगों का काम है क्योंकि रातों-रात साईं बाबा की मूर्ति को वहां से हटाकर झाड़ियों में फेंक देना, वहां पर मजार बना देना और उसके बाद उस प्रांगण में हरा रंग भी कर देना और हरे रंग का झंडा भी वहां पर लगा देना। यह अवश्य ही कई लोगों का काम है तथा ऐसा करने वाले पूरी तरह हिंदुओं के दुश्मन ही हो सकते हैं अन्य कोई नहीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सूचना मिलने पर कुलपहाड़ की एसडीएम श्वेता पांडे और पनवाड़ी के थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
शिकायत पत्र
वहां पहुंचे एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में उस मजार को हटवाया और साईं बाबा जी की मूर्ति को लाकर उसे विधिवत रूप से वहां स्थापित किया गया। इस बारे में स्थानीय लोगों ने एसडीएम को इस घटना के बारे में एक शिकायत पत्र भी दिया है। इस बारे में वहां के अपर एसपी आरके गौतम और एडीएम राम सुरेश वर्मा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया, और लोगों से कहा कि वह निश्चिंत होकर यहां पहले की तरह पूजा पाठ करते रहें।
बहरहाल यहां यह सवाल तो उठता ही है कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि देश मैं चहूं और मजारे ही मजारे बनती जा रही हैं। जिनके ऊपर स्थानीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं हालांकि वह अवैध कब्जे करके बनाई जा रही हैं। उससे भी बड़ा आश्चर्य ये है की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक मुख्य मार्गों पर बन रही इन मजारों को केंद्रीय सरकार भी देख कर जानबूझकर अनदेखा कर रही है।
The Sai idol was thrown in the bushes, the religious flag was made, the mazar was again
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।