“The eunuchs will have to become Muslims, have to offer prayers, the police arrived to stop the ruckus and stone pelting.”
अब किन्नरों पे भी आफत, हिंदू किन्नरों ने लगाए बेहद गंभीर आरोप और मांस खानेवाले किन्नरों की बधाईयां कबूल नहीं।
सनातन 🚩समाचार🌎 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब किन्नरों के 2 गुटों आपस में भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालात को सँभाला। प्राप्त विवरण के अनुसार इनमे से एक गुट का आरोप था की उन्हें जबरन मुसलमान बनने को विवश किया जा रहा है। ये घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मौरिस रोड की है। बताया गया है की लगभग 59 साल पहले शहर में किन्नरों के इलाके बाँटे गए थे। उसके बाद अब शहर की भौगोलिक स्थिति में काफी बदलाव आ गया है। इस कारण भी हिंदू और मुस्लिम किन्नरों में तनातनी रहती है।
शिवम किन्नर ने सुरक्षा मांगी
हिन्दू पक्ष के किन्नरों ने पुलिस स्टेशन में मीडिया से बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम पक्ष के किन्नर बाहर से गुंडे बुला कर उनकी पिटाई करवाते हैं। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन उन्हें रास्ते में रोक कर आरोपित नंगे हो गए और खुद को ब्लेड मार ली। पीड़ितों का आरोप है कि इस दौरान उनके पक्ष के 2 किन्नर घायल हुए हैं, जिसमें एक के बाल पकड़ कर खींचे गए और दूसरी की चेन भी छीन ली गई। हिन्दू पक्ष की प्रतिनिधि शिवा की शिवम किन्नर ने प्रशासन और अपने समाज से अपनी सुरक्षा की माँग करते हुए बताया कि एक बार उन पर गोली भी चल चुकी है। इस दौरान हिंदू किन्नरों ने जय-जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
मुसलमान बनो नमाज पढ़ो
कई घंटे तक सड़क पर हंगामा चला। घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस पुलिस और क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन किन्नर मानने को तैयार नहीं थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराने में सफल हुई। इस दौरान हिंदू समाज से संबंध रखने वाले किन्नर का कहना है कि इलाका बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जहां पर वह लोग हमें बोल रहे थे कि तुम्हें मुस्लिम बनना है, और तुम्हें नमाज पढ़ना है। साथ ही आरोप लगाया है कि वह लोग बोल रहे थे कि तुम्हें हमारे अधीन काम करना है।
हमे मांस खाने को कहते हैं
हिंदू किन्नर ने कहा है कि मुसलमानों का काम गोश्त खाना है। वह हिंदुओं में जाएंगे तो क्या उनकी दुआएं लगेंगी ? हमारी मांग है कि मुस्लिम किन्नर मुस्लिमों में जाएं और हिंदू किन्नर हिंदुओं में जाएं। मुस्लिम किन्नर हमसे मांस मछली खाने के लिए बोल रहे थे हम खाते नहीं हैं। फिलहाल पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि अब कोई लड़ाई झगड़ा नहीं होगा। अगर आगे दुबारा से झगड़ा होगा तो कार्रवाई होगी। इसके अलावा आरोप लगाया है कि मुस्लिम समाज से संबंध रखने वाले किन्नर खुद अपने आप ब्लेट मार कर पुलिस के पास आ गए हैं, हिंदू किन्नरों ने कोई मारपीट नहीं की गई है।
पथराव और लाठी बाजी
बताया जा रहा है कि किन्नरों का मुस्लिम पक्ष हिन्दू पक्ष की इन माँगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। दरअसल हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम किन्नरों ने उनके इलाके में घुस पर हिन्दुओं के घर बधाई माँगी। जिसके बाद उनमें शुरू हुई बहसबाजी मारपीट में बदल गई। इस दौरान पत्थरबाजी होने और लाठी-डंडे भी चलाए गए। घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और समझाया-बुझाया। फ़िलहाल दोनों पक्ष अपनी-अपनी माँगों पर अड़े हुए हैं। हिंदू किन्नरों ने प्रदर्शन के दौरान ”जय श्रीराम” के नारे भी लगाए गए।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने सावधानी बरतते हुए मुस्लिम किन्नरों को क्वारसी थाने भेज दिया है. हिंदू किन्नरों को सिविल लाइन थाने भेज दिया है. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. पुलिस ने जांच कर मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, घायल किन्नरों को पुलिस ने इलाज के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल भेज दिया है। इस बवाल के बारे में क्वार्सी इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि सीमा विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे।
दोनो पक्षों की शिकायतों के बाद शिवम पक्ष की किन्नर की शिकायत पर दूसरे गुट पर IPC की धारा 323, 336, 352 और 294 के अंतर्गत हाजी शहजाद और अज्ञात आरोपित पर केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की आरती किन्नर की शिकायत पर शिवम किन्नर गुट पर IPC की धाराएँ 147, 148, 149, 323, 307 और 506 के तहत 19 आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।