हिंदुओं को भारी प्रसन्नता देने का निर्णय लिया है योगी आदित्यनाथ जी ने, श्री कृष्ण जन्मभूमि को तीर्थस्थल घोषित करके।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री मथुरा-वृंदावन में श्री कृष्ण जन्म स्थल को केंद्र में रखकर 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के कुल 22 नगर निगम वार्ड तथा सारे क्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित करने का शुभ कार्य किया है।

भगवान श्री कृष्ण जी की नगरी मथुरा के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। CM योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि श्री कृष्ण जन्मस्थल के चारों तरफ का 10 वर्ग किलोमीटर का सारा इलाका अब पवित्र तीर्थस्थल के रूप में जाना जाएगा। अब यहां मंदिर और मांस की बिक्री नही की जा सकेगी। इस 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले सभी 22 नगर निगम वार्डो को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया गया है। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में हुए एक आयोजन में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी।

मांस मदिरा की बिक्री पर पाबंदी

धर्मार्थ कार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी सात स्थलों को तीर्थ स्थल क्षेत्र का दर्जा दिया गया है। ये सभी के सभी मथुरा के ही हैं। आपको बता दें की सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा दौरे पर लोगों से किया गया वादा आज पूरा कर दिया है। उनके निर्देश पर अब उत्तर प्रदेश शासन ने भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्मस्थान ब्रज में मांस व मदिरा की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके बारे में एक ट्वीट भी किया है।

2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल 2018 में वृन्दावन, नंदगांव, बरसाना, गोवर्द्धन, गोकुल, बलदेव और राधाकुण्ड को तीर्थ स्थल क्षेत्र घोषित करने के आदेश दिये थे। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री मथुरा-वृंदावन में श्री कृष्ण जन्म स्थल को केंद्र में रखकर दस वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के कुल 22 नगर निगम वार्डों तथा समस्त क्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित कर दिया है।

वैसे उत्तर प्रदेश में धार्मिक नगरियां तो अनेक हैं परन्तु, सरकार द्वारा औपचारिक तौर पर घोषित तीर्थ स्थल क्षेत्र मथुरा के यही सात स्थान हैं। आपको बता दें बता दें की श्री मथुरा धाम श्री कृष्ण जी के जन्मस्थान होने के कारण सारे विश्व मे प्रसिद्ध है। इस स्थान पर देश-विदेश से भरी संख्या में श्रद्धालू आते हैं। अब मथुरा जी में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे छटीकरा कस्बे में भारत की सबसे ऊंची शिवमूर्ति का निर्माण भी होने जा रहा है। यहां के JK ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री वैष्णों देवी मंदिर परिसर में चार धाम स्थापित किए जा रहे हैं। इस स्थान में महादेव जी के साथ महाबली श्री कृष्ण भगवान जी एवं न्याय के देवता शनि महाराज के मन्दिर भी स्थापित किये जायेंगे।

The area of ​​​​10 km of Lord Shri Krishna Janbhoomi has been declared as holy pilgrimage area All-round welcome to the decision of Yogi government

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *