नाबालिगा पे तालिबानी कहर,अपने 10 साल के भाई के साथ ट्यूशन फीस जमा करवा के लौट रही थी तो रास्ते मे रोक कर झाड़ियों में खींच लिया दरिंदों ने।
नाबालिग पीड़िता को तब जबरन झाड़ियों में खींच लिया गया जब वह अपने 10 वर्षीय भाई के साथ ट्यूशन की फीस जमा करने गई थी। घर वापस लौटते समय हैवान सादिक और शाहरुख ने लड़की और उसके भाई को रास्ते में रोक लिया और फिर उसे खींचते हुए झाड़ियों में ले गए और …
अब यह घटना घटी है उत्तर प्रदेश के बरेली में यहां के इज्जत नगर थाना के अंतर्गत पड़ते इलाका में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी में जाकर यह शिकायत दी है कि उसकी 13 साल की नाबालिग लड़की अपने 10 साल के छोटे भाई के साथ जब ट्यूशन की फीस जमा करवाने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी तो रास्ते में उसकी बेटी और उसके बेटे को शाहरुख और सादिक नाम के दो व्यक्तियों ने जबरन रोक लिया। वह मेरी बेटी को जबरन खींचकर पास की झाड़ियों में ले गए।
वहां से भाग गई
वहां ले जाकर उन्होंने मेरी बेटी के कपड़े उतार दिए तथा उसकी फोटो भी अपने मोबाइल से खींच ली इसके साथ ही वह दोनों मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास भी करने लगे। इस बीच नाबालिग लड़की बहुत चीखी चिल्लाई परंतु उन्होंने मेरी लड़की का मुंह बंद कर दिया तथा उससे मारपीट भी की। परंतु किसी तरह लड़की उनके चंगुल से आजाद होकर वहां से भाग गई और अपने भाई के साथ घर पहुंच गई। नाबालिग लड़की के पिता के अनुसार इस घटना के 8 दिन बाद तक मेरी बेटी और बेटा दोनों बहुत गुमसुम रहे जब उन्हें बहुत प्यार से पूछा गया तब जाकर के उन्होंने 8 दिन पहले की घटना के बारे में विस्तार से बताया।
सभी लोगों को मार देंगे
अपने बच्चों से सारी बात का पता चलने के बाद लड़की के पिता ने थाने में जाकर यह शिकायत की है। नाबालिग के पिता ने शिकायत में आगे बताया है कि उसकी बेटी उनकी ही कॉलोनी में रहने वाली एक शिक्षिका के पास ट्यूशन पढ़ने जाती है घटना के दिन वह अपनी ट्यूशन की फीस जमा करवाने अपने छोटे भाई को साथ लेकर गई थी। जब वह वापस आ रही थी तो रास्ते में उसके साथ यह दुर्घटना घटी है। लड़की के पिता ने आगे बताया है कि उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए सादिक और शाहरुख ने उसे यह धमकी भी दी थी कि अगर तुमने घर जाकर हमारे बारे में किसी को भी कुछ बताया तो हम तुम दोनों को और तुम्हारे घर के सभी लोगों को मार देंगे।
अश्लील तस्वीरें
उन्होंने यह धमकी भी दी की अगर तुमने किसी को कुछ भी बताया तो हम यह तुम्हारी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। नाबालिग लड़की के पिता से मिली शिकायत के बाद थाना इज्जत नगर की पुलिस ने आरोपियों सादिक और शाहरुख के खिलाफ इंडियन पैनल कोड की धारा पोक्सो सहित अन्य कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
इस बारे में इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश यादव ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल दोनों फरार हो चुके हैं तथा उनकी तलाश की जा रही है अब जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Taliban havoc on 13-year-old minor, dragged into the bushes, took photos naked and then ………. absconding Shaitan Sadiq and Shahrukh
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।