अब राजा योगी आदित्यनाथ जी हैं तो सेनापति/पुलिस भी काम कर रही है। इसलिए अब हिन्दू द्रोहियों का होगा असली “तांडव”
सभी सनातनियों का दिल दुखाने के अपराधी अमेजन प्राइम की वेब सीरिज ‘तांडव’ बनाने वालों के खिलाफ पिछले दिनों लखनऊ में एक शिकायत दर्ज की गई थी। उस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अब जाँच करने के लिए यूपी पुलिस मुंबई में है, तथा गुरुवार (21जनवरी, 2020) को यूपी पुलिस की टीम इस सीरिज के डायरेक्टर और लेखक के घर तथा प्रोड्यूसर के दफ्तर पहुॅंची। लेकिन इनमें से कोई भी उन्हें नहीं मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस की टीम जब तांडव सीरिज के निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पहुँची तो वहाँ उन्हें जाफर के घर पर ताला लगा हुआ मिला। वह घर को ताला लगा के फरार हो चुका था। घर को ताला लगा देख पुलिस ने एक नोटिस उसके घर के बाहर चिपका दिया।
नोटिस चिपका दिया है।
इस कार्रवाई के बारे में यूपी पुलिस के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हमने उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में जाँच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। उसका का घर बंद था वहां कोई नहीं था, इसलिए हमने वहाँ नोटिस चिपका दिया है।
इसी प्रकार सीरीज के लेखक गौरव सोलंकी के घर जाने पर भी पुलिस को कोई नहीं मिला। उसका घर भी बंद था इसलिए पुलिस ने वहां भी 27 जनवरी को लखनऊ में जाँच अधिकारी के समक्ष पेश होने का नोटिस चिपका दिया।
तांडव के निर्माता
इसके साथ ही पुलिस नोटिस देने के लिए तांडव के निर्माता हिमांशु मेहरा के दफ्तर भी पहुँची परन्तु वह भी गायब था। यूपी पुलिस को कार्यालय पहुँचने के बाद पता चला कि वह ये जगह खाली कर चुका है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि वह उसे ढूँढने में लगी हुई है।
आपको बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को वेब सीरिज ‘तांडव’ के निर्देशक अली अब्बास जफर, अमेजन प्राइम इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित, निर्माता हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को अग्रिम जमानत दी थी। इन सभी के ख़िलाफ़ सीरिज के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप में केस दर्ज है। इसी मामले पर सुनवाई करते हुए बुधवार को न्यायमूर्ति पीडी नाइक ने चारों को गिरफ्तारी से 3 हफ्ते की राहत दे दी थी।
इस मामले में बहुत विशेष बात ये है कि तांडव सीरियल के निर्माताओं, इसमे काम करने वाले भांडों सहित इनकी सारी टीम में सनातन धर्म का बहुत ज्यादा अपमान किया है जिसके खिलाफ सारे देश मे हिंदुओं ने इनके खिलाफ शिकायतें दर्ज करवायीं हैं परन्तु इनके खिलाफ एक्शन लिया है तो केवल योगी बाबा ने।
The anti-Hindu director and writer of Tandav, who escaped from the call of UP Police, disappeared from the producer’s office by locking the house. Police pasted notice
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।