सनातन🚩समाचार🌎 रविवार के लिये ज्योतिशीय परामर्श…..
🚩🚩हर हर महादेव🚩 🚩
1⃣आज ~ विक्रम संवत – 2078, अयन – दक्षिणायन,ऋतु – शरद,मास-भाद्रपद,शुक्ल पक्ष,तिथि – षष्ठी सायें 5:21बजे तक तत्पश्चात सप्तमी🌹
2⃣ आज का योग ~ जिन जातकों के गले मे कोई ओइड रहती है तथा कुंडली मे सूर्य वक्री है तो आज बिना नमक के भोजन करें✋
3⃣ 👉 बार बार दुर्घटना होती छवि और राशि तुला है तो आज बंदरों को गुड़ खिलाएं।
4⃣ आज – जिनकी शादी की वर्षगांठ 💝 है या जन्म दिवस🎂 है वह आज पुलिस और बिजली विभाग से दूरी बनाए रखें।
5⃣ भोजन 😋 ~ राशि मेष अथवा कर्क है तो आज दही का सेवन ना करें❗
6⃣ दान🕉पूण्य ~ कुम्भ राशि के जातक वही सात्विक वस्तु दान करें जो आपको अधिक प्रिय है 🙏
7⃣ आज ~ कण्या राशि के जातक आज किसी को भी व्याज पे धन ना दें आपके लिए आज का शुभ अंक रहेगा 2❗
8⃣ वास्तु विशेष :- आज घर मे सन्ध्या के समय गुग्गल धूप अवश्य करें🌹
9⃣ सावधान✋ आज सायें 4.30 बजे से 6 बजे तक कोई भी शुभ कार्य ना करें ❌
🔟 आज ~ नव विवाहित दम्पत्ति आज किसी निर्जन प्रदेश में ना जायें🌹
➖➖➖➖➖➖➖
👉सनातन🚩समाचार🌎 को थोड़ी सी सहयोग राशि दें और अपनी जन्मकुंडली निशुल्क दिखाएं।
★एस्ट्रो अशवनी★
Contact for Astro & wastu Service.
7837213007
➖➖➖➖➖➖➖
🚩🙏धर्मो रक्षति रक्षितः🙏🚩
आज का दैनिक राशिफल ——
मेष
कोई चीज़ बार-बार सोचने पर मजबूर करेगी। इसको लेकर मानसिक तनाव रहने की प्रबल संभावना हैं। ऐसे में बुद्धिमता और धैर्य से काम नही लिया गया तो स्थिति संभलने की बजाए और बिगड़ जाएगी।
वृषभ
बैंक से लोन मिलने में जो समस्या सामने आ रही थी वह आज के दिन सुलझ सकती हैं। रुका हुआ धन भी वापस आ सकता हैं। आज का दिन आपके आर्थिक जीवन के लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं।
मिथुन
अहंकार को काबू में रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा कुछ अप्रत्याशित घटित हो सकता हैं। आपका अपने भाई-बहनों के साथ संबंध भी बिगड़ सकता हैं तथा मन में कटुता का भाव आ सकता हैं।
कर्क
जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। रिश्तों में गहरापन आएगा। आज के दिन उनके साथ बैठकर भविष्य की रणनीति भी बनायी जा सकती हैं जो दोनों के लिए कारगार सिद्ध होगी।
सिंह
यदि आप सिंगल हैं तो आज के दिन किसी सोशल मीडिया के दोस्त के द्वारा दिल की बात कही जा सकती हैं। आप भी इसको लेकर सकारात्मक रुख रखेंगे व रिश्तो में मजबूती आएगी।
कन्या
परिवार के सामने एक अलग पहचान बनेगी जो आपके लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी। हालांकि कुछ बातों को लेकर नकारात्मक रवैया रह सकता है लेकिन बुद्धिमता का परिचय दिया जाएगा।
तुला
काम में सीनियर्स से बहुत जमेगी जिससे आपको अपने ऑफिस के काम में भी बहुत सहायता मिलेगी। आगे के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा जो भविष्य के लिए सहायक होगा।
वृश्चिक
आज का दिन जीवन में सुख देने वाला होगा तथा ज्यादातर समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत होगा। घर में आपको लेकर एक सकारात्मक छवि का निर्माण होगा जो आपके लिए सहायक सिद्ध होगी।
धनु
व्यापार के मामलों को लेकर सतर्कता बरते क्योंकि किसी अपने के द्वारा ही उसमे परेशानी कड़ी करने के भरपूर प्रयास किया जाएगा। ऐसे में किसी भी नुकसान से बचने के लिए पहले से ही सावधान रहेंगे तो बेहतर रहेगा।
मकर
दिन में बेचैनी का भाव रह सकता हैं तथा स्वभाव में भी चिढ़चिढ़ापन हावी रहेगा लेकिन दोपहर होते-होते इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। किसी से आकस्मिक खुशी मिलेगी जिससे मन शांत होगा।
कुंभ
आज के दिन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता हैं। हालाँकि दृढ-इच्छा शक्ति से आप इसे मात दे सकते हैं। परिवार के किसी और सदस्य की तबियत भी खराब रह सकती हैं।
मीन
एकदम से बहुत सारे काम का दबाव आ सकता हैं। इससे उठापठक की स्थिति बनी रहेगी और काम में उलझ कर रह जाएंगे। अपनी प्राथमिकता को निर्धारित कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
🚩अहिंसा परमोधर्मः धर्म हिंसा तथैव च🚩
Sanatan News 12 – 9 – 21 Welfare astrological advice and daily horoscope for Sunday…..
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।