“Religion first” If religion is everything, if there is religion then there is nation, if there is religion then there is existence of nation.”
हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव
सनातन 🚩समाचार🌎 योगेश (द्विवेदी) कानपुर देहात के बिधनू गांव के श्रीराधे श्याम हनुमान मंदिर मैं बड़ी ही भव्यता के साथ हिन्दू संगठन कार्यकर्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता बीनू शुक्ला व उनकी पत्नी मीरा शुक्ला ने किया सात दिन ओम नमः शिवाय मंत्र उच्चार कर रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन। इसके साथ ही विशाल भंडारा भी किया गया। इस कार्यक्रम में “हिंदू युवा वाहिनी महामंत्री व सनातन समाचार मीडिया जिला प्रभारी योगेश द्विवेदी” आमंत्रण मिलने पर अपने पिता जी व अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का आयोजन वीनू शुक्ला, मीरा शुक्ला के नेतृत्व में प्रसिद्ध आचार्य पंडित हनुमान प्रसाद अवस्थी जी गजनेर वाले व उनके सहयोगी पंडित गोविंद त्रिपाठी जी, पंडित सचिन शास्त्री, पंडित शिवम पांडे, पंडित किशन शास्त्री, पंडित रामू जी ने पूजन अर्चन व सात दिन का मंत्रोचार भव्य रुद्राभिषेक हवन विशाल महा आरती शंखनाद कर कार्यक्रम को भव्य के साथ भंडारे के साथ सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम को संगीत कीर्तन भजन से कानपुर के मशहूर कीर्तनकार सर्वेश मिश्रा जी ने भोल के भजन गा कर कार्यक्रम में भव्यता व संगीत मय किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित “सनातन समाचार मीडिया अधिकारी उन्नाव” से योगेश द्विवेदी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश तिवारी बल्ले गुरु प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता टिकरिया श्यामू तिवारी एडवोकेट अजय तिवारी पूतू दादा सर्वेश मिश्रा बालमुकुंद शुक्ला व सैकड़ों की संख्या में बिधनू ग्रामवासी वह हिंदू संगठन कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का आयोजन वह नेतृत्व बीनू शुक्ला व उनकी पत्नी मीरा शुक्ला ने बड़ी ही कुशलता के साथ किया कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम का समापन हर हर महादेव जय जय श्री राम के नारों के साथ वीनू शुक्ला के साथ समस्त ग्राम वासियों ने किया ने किया।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।