Love jihad निरन्तर Love jihad का शिकार हो रही हैं अधिकतर दलित हिन्दू लड़कियां, कोई लिहाज नहीं है जय भीम जय मीम का।
शिकारी तो शिकार करेंगे ही पर सब कुछ जानते हुए भी हिन्दूओं की लड़कियां ना जाने क्यों इनकी शिकार बन रही हैं। अब लव जिहाद एक और हादसा हुआ है उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में। इस मामले में ईशाक नाम के एक युवक ने राज बनकर हिंदू लड़की से लव जिहाद किया और पोल खुली तो उससे छेड़छाड़ करने लगा। उसकी असलियत पता चलने पर लड़की ने आऱोपि से बात करना बंद कर दिया और उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इस पर ईशाक ने लड़की की जिंदगी को बर्बाद कर देने की धमकीयां देने लगा।
मोबाइल नंबर ले लिया।
इस बारे में लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार घटना महोबा शहर के एक मोहल्ले का है। पीड़ता यहीं की रहने वाली है। नाबालिग पीड़िता (14) इंटर कॉलेज की छात्रा है। करीब एक महीने पहले आरोपित ने उससे जान पहचान बढ़ाते हुए दोस्ती की थी। इसके बाद उसने उससे उसका मोबाइल नंबर ले लिया। पीड़िता के पिता ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया है कि फोन नंबर लेने के बाद ईशाक राज बनकर उनकी बेटी से लगातार बात करता था। उसने बताया कि वह दूसरे कॉलेज का छात्र है।
बहरूपिये राज की हकीकत
इसी बीच करीब 15 दिन पहले जब पीड़िता को पता चला कि जिस राज से वो बात करती है वो तो असल राज नहीं, बल्कि मुस्लिम ईशाक है। बहरूपिये राज की हकीकत पता चलने के बाद लड़की ने उससे किनारा करना शुरू कर दिया। उसने आरोपि के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया और उससे अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए। इसके बाद उसने दूसरे नंबर से भी उससे बात करने की कोशिश की। जब दलित युवती ने उससे बात नहीं तो वह वह लगातार उसे परेशान करने लगा। कॉलेज से आते-जाते और ट्यूशन से आते वक्त वह रास्ते में लड़की से छेड़छाड़ करने लगा।
उसका पीछा कर रहा था।
लड़की के पिता के अनुसार कुछ दिन पहले आऱोपि ने उनकी बेटी की जिंदगी को तबाह करने की धमकीयां दीं तथा गली गलौच भी की तथा साथ ही इस बात को किसी से बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। इसी तरह गत शुक्रवार (16 सितंबर 2021) को जब वह कोचिंग से लौट रही थी तो आरोपि राज/इशाक ने उसके साथ फिर वही हरकतें कीं। उसके चंगुल से बचकर किसी तरह पीड़िता अपने मोहल्ले तक पहुँच गयी। इस दौरान आरोपी लगातार उसका पीछा कर रहा था। मोहल्ले में पहुँचते ही जब लड़की ने मदद के लिए चिल्लाई तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले गए।
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह के अनुसार आरोपि को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ छेड़खानी, धमकी, एससी/एसटी एक्ट व उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है।
Raj became implicated in love, if the pole opened, threats to ruin the molesting Dalit Hindu girl, police caught Ishaq Khan
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।