उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लोगों ने कर दिया बंगाल पुलिस का खेला। भाजपा नेता को गिरफ्तार करने पहुँची बंगाल पुलिस को स्थानीय लोगों ने कमरे में बंद करके पीट दिया।

बचाई जा रही बंगाल पुलिस

अलीगढ़ में लॉगिन के द्वारा कमरे में बंद करके बंगाल पुलिस को पीटने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी नेता योगेश वार्ष्णेय ने ममता बनर्जी का सिर कलम करने पर 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा करने वाला बयान दिया था। यह बयान वार्ष्णेय ने चार साल पहले एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद दिया था।

उसी मामले में बंगाल पुलिस गत शुक्रवार (17 सितंबर) को अलीगढ़ पहुँची थी। लेकिन यहाँ के स्थानीय लोगों ने खेला कर दिया (वायरल हुई एक वीडियो में खेला सुनाई दे रहा है।)। देर रात तक चले बवाल के बाद आखिर अलीगढ़ पुलिस ने आकर बंगाल पुलिस को बचाया। मूली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने संबंधी बयान को लेकर कोलकाता में वार्ष्णेय के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

11 लाख का इनाम रखा था।

बता दें कि साल 2017 में वीरभूम जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ था, जिसके बाद बीजेपी नेता योगेश वार्ष्णेय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर कलम करके लाने वाले पर 11 लाख का इनाम रखा था। इसको लेकर बंगाल से लेकर संसद तक काफी हंगामा भी मचा था।

ट्विटर पे भी चर्चे

17 सितंबर को BJYM के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय के घर पश्चिम बंगाल सीआईडी के सब इंस्पेक्टर शुभाशीष और सिपाही आलमगीर गिरफ्तारी और कुर्की संबंधी नोटिस लेकर सादे कपड़ों में अलीगढ़ पहुँचे थे। हालाँकि इससे पहले भी बंगाल पुलिस योगेश की गिरफ्तारी के लिए अलीगढ़ आ चुकी है, लेकिन इस शुक्रवार को इसके साथ जो हुआ वैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

जमकर पिटाई की गयी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही लोगों को इसके बारे मे पता चला, वहाँ भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ बंगाल पुलिस टीम की तीखी निज झोंक भी हुई। जिसके बाद उन्होंने बंगाल पुलिस को एक कमरे में बंद कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की गयी। इस हंगामे की सूचना पाकर सांसद सतीश गौतम, कोल विधायक अनिल पाराशर और शहर विधायक संजीव राजा मौके पर पहुँचे और किसी तरह बंगाल पुलिस की टीम को वहाँ से सकुशल थाने पहुँचाया।

सुने वीडियो में खेला

इस बीच दोनों पक्षों की तरफ से देर रात तक बवाल चलता रहा। दोनों ने एक दूसरे पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस की मौजूदगी में चौपाल भी हुई जिसके बाद ममता सरकार की पुलिस की टीम को वहाँ से सकुशल निकाला गया। बहरहाल अब स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच की जा रही है।

People make khelaa Bengal Police. Police party had come to catch BJP leader

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *