अब मीडिया का मुंह सिल गया है क्योंकि अनेक नाबालिग, युवा, अधेड़ महिलाओं के साथ गंदे काम वाली 200 वीडियो वाला पकड़ा गया है पादरी


Now the mouth of the media has been stitched because the pastor has been caught with 200 videos of dirty work with many minor, young, middle aged women.”

सकूलों की अनगिनत नाबालिग छात्राएं, गृहणियां और यहां तक की अधेड़ महिलाओं को भी अपनी हवस का शिकार बना रहा था 30 साल का शैतान पादरी।

सनातन 🚩समाचार🌎 अब इस बात में कोई संदेह नहीं रह गया है कि जहां एक और किसी भी हिंदू संतों पर आरोप लगते ही सारा मीडिया एकदम चिल्लाने लगता है और 24सो घंटे मीडिया ट्रायल चलाता है, वहीं दूसरी ओर जब किसी पादरी अथवा मौलवी पर कोई आरोप लगता है तब सारे मीडिया को सांप सूंघ जाता है। अब फिर से सारा मीडिया मौन है,

क्योंकि ……….

अब बहुत सारी नाबालिग छात्राओं, युवतियों और अधेड़ महिलाओं के साथ दुराचार करने के आरोप में पकड़ा गया है एक पादरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सनसनीखेज मामला सामने आया है तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले से। यहां पर एक पादरी को 20 मार्च 2023 कि सुबह को उसके फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा की शिकायत मिलने पर कन्याकुमारी पुलिस ने इस पादरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

जिसके बाद पादरी फरार हो गया था। इस पादरी का नाम बेनेडिक्ट एंटो है। सिरों मलंकरा कैथोलिक चर्च के इस पादरी पर बहुत सारी स्त्रियों के साथ अवैध संबंध बनाने के आरोप लगे हैं। पता चला है कि इस पादरी ने अपने शैतानी हवस के चलते महिलाओं की उम्र का भी लिहाज नहीं रखा। इसकी शिकार महिलाओं में 15 साल की नाबालिग लड़कियों से लेकर 50 साल आयु की अधेड़ स्त्रियों भी हैं। इस पादरी के खिलाफ शिकायत करने वाली छात्रा ने आरोप लगाया था कि पादरी बेनेडिक्ट एंटो उसे ऑनलाइन परेशान कर रहा था।

इसके साथ ही वह जब भी चर्च में जाती थी तो यह पादरी उसे अश्लील बातें कहता हुआ गलत ढंग से छूता था। पीड़ित छात्रा के अनुसार कुछ दिनों बाद एंटो नाम के इस पादरी ने उसकी मां से उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया जिसके बाद वह उसे वीडियो कॉल करने लगा, और व्हाट्सएप पर गंदे मैसेज भेजने लगा। इसी बीच जब पीड़ित छात्रा को पता चला की है पादरी उसी की तरह और लड़कियों को भी परेशान कर रहा है तब उसने विवश होकर पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दे दी।

पीड़िता के अनुसार पुलिस में शिकायत देने के बाद उसे पादरी और उसके 3 लोगों ने भी मार देने की धमकियां देना चालू कर दिया। शिकायत में छात्रा ने पादरी के साथियों के नाम भी बताए हैं। पता चला है कि यह पादरी 30 वर्ष का है और कन्याकुमारी जिले में नागरकोइल के पास पढ़ते हैं मार्तंडम का रहने वाला है। पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पादरी और उसके तीन साथियों के खिलाफ आईटी एक्ट महिला उत्पीड़न और धमकियां देने संबंधी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद आरोपी पादरी फरार हो गया था, परंतु आखिर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा की गई पड़ताल से बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है। पता चला है कि पुलिस को इस अय्याश पादरी से उसके अलग-अलग 80 छोटी नाबालिक बच्चियों युवतियों और अधेड़ स्त्रियों के साथ बेहद आपत्तिजनक 200 वीडियो मिले हैं।

बताने कि आवश्यकता नहीं है की इस पादरी को भी अन्य मामलों की तरह बहुत जल्द जमानत मिल जाएगी, और यह आराम से समाज में घूमेगा गिरेगा। वहीं दूसरी और इसी देश में एक 88 साल का बुजुर्ग विश्व प्रसिद्ध संत 10 वर्षों से लगातार जेल में है। उन्हें 1 सेकंड की भी जमानत या पैरोल नहीं दी गई है। घोर अन्याय को झेल रहे उस बुजुर्ग का नाम है “संत श्री आशारामजी बापू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *