धोखा और धोखा फिर से धोखा खा गई नाबालिग लड़की
सनातन🚩समाचार🌎 मानना पड़ेगा की योन अपराध बकायदा एक योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं या फिर हिंदुओं की लड़कियां ही भयंकर मूर्खता का शिकार हो चुकी हैं क्योंकि हर रोज ऐसी घटनाएं होती ही रहती हैं। ताजा मामला है राजस्थान के पालि का यहां पर निजामुद्दीन नाम के एक व्यक्ति ने धोखे में रखकर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया है। धोखे का शिकार हुई लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है तथा आरोपी निजामुद्दीन ने उसे प्रसिद्ध यूट्यूब बनाने के झांसे में लेकर उससे यह घिनौना काम किया है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस नाबालिग लड़की को निजामुद्दीन ने जोधपुर के एक होटल में ले जाकर उससे बलात्कार किया। जब इस कुकृत्य का लड़की ने विरोध किया तो निजामुद्दीन उसे मार डालने की धमकी दी। दरअसल आरोपी ने इस नाबालिग लड़की को झांसा दिया था कि वह उससे यूट्यूब पर फेमस कर देगा। यहां के औद्योगिक थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता यूट्यूब पर पहले से ही कामेडी की वीडियो बनाती है, तथा वह पिछले तीन-चार सालों से यह वीडियो बनाने का कार्य कर रही है। बता दे नाबालिग पीड़ित लड़की कई प्रसिद्ध कॉमेडियंस के साथ भी काम कर चुकी है।
पीड़ित लड़की के अनुसार कुछ ही समय पहले उसकी मुलाकात बाबरा हाल के रहने वाले निजामुद्दीन से हुई थी। उसके अनुसार आरोपी ने उससे झांसा दिया कि वह उसे यूट्यूब पर टॉप की हीरोइन बना देगा, और इससे उसे अच्छी खासी आमदनी भी हो जाया करेगी। इन सब बातों में आकर नाबालिग लड़की निजामुद्दीन की शिकार हो गई। 8 जनवरी 2022 को आरोपी पीड़िता को लेकर जोधपुर गया जहां पर उसने लड़की को एक फ्लैट में रखा। वहां उसने पीड़िता के साथ एक कॉमेडी का एक वीडियो भी शूट किया तथा फिर उसी रात को उसने नाबालिग पीड़िता से जबरन बलात्कार कर डाला तथा उसे कई तरह की धमकियां भी दी।
इस पर जब गुस्साई नाबालिग लड़की ने कहा कि वह अपने घर वालों को इस बारे में सब कुछ बता देगी तब आरोपी ने उसकी पिटाई भी की तथा साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में कुछ भी बताया तो वह उसकी हत्या कर देगा। इस सब से डरी हुई लड़की ने कुछ दिनों तक किसी से कुछ नहीं कहा उसके बाद वाह किसी तरह वह वहां से निकलकर पाली पहुंच गई। वापस आने पर पीड़िता ने अपने परिजनों को अपनी सारी आपबीती बता दी। इसके बाद उसने अपने परिवार वालों के साथ औद्योगिक क्षेत्र के थाने में जाकर इसकी शिकायत दे दी। मिली शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया तथा उसे अदालत में पेश कर दिया। जहां पर अदालत के आदेश से उसे जेल में भेज दिया गया है।
यह सोचने वाली बात यह है कि आखिर लड़कियां शातिर शिकारियों के झांसे में आती ही क्यों हैं ? क्या अब कुछ लड़कियां वाकई में मूर्ख हो चुकी है या इन्हें धोखे देकर बर्बाद कर देने का बाकायदा कोई षड्यंत्र चल रहा है ?
Nimazuddin was caught by the police, he did dirty work with a minor
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।