McDonald’s lashed out for selling products similar to Halal certificate, many seized, now all outlets on target.”

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें कर रही हैं छापेमारी।

सनातन🚩समाचार🌎 काफी लंबे समय से हिंदू संगठनों की यह शिकायत चल रही थी कि जब हम कहते हैं कि हिंदू केवल हिंदुओं की दुकानों से ही सामान खरीदे तो हमें अपराधी मानकर हम पर कार्रवाई की जाती है किंतु दूसरी ओर हलाल सर्टिफिकेट के चलते मुस्लिम समाज के लोग सीधे-सीधे अपने मुस्लिम समाज को लाभ पहुंचाने के लिए हलाल सामान ही खरीदते हैं।

बताने की आवश्यकता नहीं है कि इस्लाम में जानवर को धीरे-धीरे काटने की प्रक्रिया को हलाल कहा गया है किंतु अब इसी हलाल प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए आम खाने-पीने सामानों को भी हलाल के अंतर्गत कर दिया गया है। जिस कारण हिंदू समाज में बहुत बेचैनी पाई जा रही थी, किंतु अब जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हलाल प्रमाण पत्र वाले उत्पादों पर पाबंदी लगा दी है तो अब उस पाबंदी का असर भी दिखाई देने लगा है।

दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मैकडॉनल्ड’स के आउटलेट में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की है। जिसकी वजह बताई जा रही है कि मैकडॉनल्ड में हलाल प्रमाण पत्र वाले सामानों का प्रयोग किया जा रहा था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को वहां से रैपर बेस मिले हैं जिनका इस्तेमाल पिज़्ज़ा बनाने में किया जा रहा था। FSDA – फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की टीम ने वहां पर प्रयोग होने वाले हलाल सर्टिफाइड के सभी सामानों को जप्त कर लिया।

सीज किए जाने की कार्रवाई के दौरान विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अब मैकडॉनल्ड’स के सभी ठिकानों पर टीम में भेज कर जांच करवाई जा रही है, कि कहां-कहां हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महानगर, विकास नगर, गोमती नगर, अलीगंज, ठाकुरगंज, आलमबाग और रायबरेली रोड पर जांच की टीमों को भेज दिया गया है। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में मैकडॉनल्ड से टॉर्टिला रैप के 68 पैकेट सीज किए गए हैं।

साथ ही बंथरा करौली स्थित ब्लैंकेट स्टोर से साल्टेड बादाम और मिक्स वेजिटेबल के पेस्ट से भी जप्त किए गए हैं। जिन अन्य स्थानों पर विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है वह हैं – रिलायंस स्टोर रुचि खंड, आशियाना स्थित ग्रॉसरी स्टोर, रिलायंस स्टोर, गोमती नगर स्थित स्पेंसर रिटेल फन मॉल, अशरफ जनरल स्टोर, श्याम प्रोविजन स्टोर, राजू किराना स्टोर, निशातगंज का वनस्पति स्टोर, नारायण प्रोविजन स्टोर, सुभाष तेल, इंदिरा नगर का ऑल अबाउट डिजर्ट, मऊ का श्री जनरल स्टोर, बृजवासी बेकरी, आलमबाग का मुकेश डिपार्टमेंट स्टोर, कृष्णा नगर का स्मार्ट प्वाइंट, गोल्डन बेकरी, चंदर नगर का शकुजा मार्ट, और हजरतगंज का केशव स्टोर।

बताने की आवश्यकता नहीं है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हलाल उत्पादों की खरीद और बिक्री तथा उनको स्टोर करने पर पाबंदी लगाई हुई है। हजरतगंज कोतवाली में उन कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है जिनके यहां से छापे के दौरान हलाल सर्टिफिकेट वाले समान मिले थे। पता चला है कि विभाग अब जल्दी ही एक फोन नंबर भी जारी करेगा ताकि आम लोग फोन करके विभाग को बता सके की कहां-कहां हलाल सर्टिफिकेट वाले सामान बेच जा रहे हैं।

विभाग के अनुसार फोन पर मिली जानकारी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।1

  1. ↩︎

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *