“LOVE JIHAD The prince of dreams, Ravindra turns out to be a prince and is now living at the station.”
क्या इस सब के लिए जिहादी ही दोषी हैं ? क्या हिंदू लड़कियां खुद और उनके माता पिता जिम्मेवार नहीं ?
फिर से वही
सनातन 🚩समाचार🌎 हिंदू लड़कियों पर लव जिहाद का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर जगह पर एक ही कहानी निकल कर सामने आ रही है कि असल पहचान छुपाकर प्रेम में उलझाया और बाद में मुसलमान बनने का दबाव। ठीक इसी प्रकार का अब नया मामला झारखंड से सामने आया है। यहां के रहने वाले एक मुस्लिम लड़के ने 7 साल पहले उत्तर प्रदेश कि एक हिंदू लड़की से मंदिर में शादी की थी परंतु बाद में लड़की को पता चला कि वह हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान है।
क्रेशर प्लांट में मजदूरी का काम करता था
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पीड़िता अब मुस्लिम टोला से भागकर गढ़वा पहुंच गई है, और उसने पुलिस में इसकी शिकायत की है। पीड़िता के अनुसार मुस्लिम युवक गढ़वा जिले के संगमा प्रखंड के कुंभा खुर्द गांव का निवासी है, तथा वह दिल्ली के क्रेशर प्लांट में मजदूरी का काम करता था। पीड़िता के अनुसार वहीं पर उसका एक रिश्तेदार भी काम करता था। उसी रिश्तेदार से उसका फोन नंबर लेकर शहजाद अंसारी पीड़ित महिला से फोन पर बात करने लगा तथा जब भी वह महिला अपने रिश्तेदार के पास क्रेशर प्लांट में मिलने की जाति तभी आरोपी उससे मिलता रहा। पीड़िता के अनुसार उसने अपना नाम रविंद्र बताया था।
सपनों का राजकुमार रविंदर समझती रही वह वास्तव में एक मुसलमान शहजाद अंसारी था
बातें करने और मिलते रहने से उनके बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया जिसके बाद उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली तथा वह अपने पति रविंदर/ शाहिद अंसारी के साथ अपने मायके में ही एक अलग कमरा लेकर रहने लगी। पीड़िता के अनुसार शहजाद अंसारी लगभग 8 साल तक उसके साथ रहा। क्रेशर प्लांट बंद होने के बाद वह अपने गांव वापस लौट गया। इसके बाद जब पीड़िता उसके घर पहुंची तो उसके पैरों तले से जमीन ही निकल गई क्योंकि तब उसे पता चला कि जिसे वह अपने सपनों का राजकुमार रविंदर समझती रही वह वास्तव में एक मुसलमान शहजाद अंसारी था।
आकर पीड़ित महिला मुस्लिम टोला से भागकर गढ़वा आ गई
जब अपने साथ हुए धोखे का पीड़ित महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी और उसे खर्चे के लिए भी पैसे मिलने बंद हो गए। साथ ही उस पर मुसलमान बनने का दबाव भी बनाया जाने लगा। इसके बाद आखिर तंग आकर पीड़ित महिला मुस्लिम टोला से भागकर गढ़वा आ गई और गढ़वा के एसपी से इसकी शिकायत कर दी। इस पीड़ित महिला ने बंशीधर नगर स्थित महिला थाना व पुलिस अधीक्षक के पास भी न्याय की गुहार लगाई है, तथा उपायुक्त रमेश घोपल के पास भी पीड़िता ने न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। कहीं पर भी रहने का ठिकाना ना होने के कारण अब वह गढ़वा के रेलवे स्टेशन पर ही रह रही है।
हर रोज हो रही ऐसी घटनाओं से ये सवाल तो उठता ही है की इस सब के लिए केवल लव जिहादी ही दोषी हैं ? क्या हिंदू लड़कियां खुद और उनके माता पिता जिम्मेवार नहीं ?
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।