“LOVE JIHAD Hindu organization saved a minor girl, could not succeed in its intention, reached jail Abu Zaid.”
रहें सावधान मजदूर भी पीछे नहीं हैं असल पहचान छिपाने में।
सनातन🚩समाचार🌎वर्तमान में जहां एक तरफ सोशल मीडिया वरदान सिद्ध हो रहा है वहीं पर दूसरी ओर यह हिंदुओं की लड़कियों के लिए बहुत घातक भी बना हुआ है, क्योंकि शैतान लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी नाबालिग हिंदू लड़कियों को अपने जाल में बहुत तेजी से फसाने में लगे हुए हैं। यह लोग अपनी असल पहचान छुपाकर हिंदुओं वाले नाम रखकर हिंदू लड़कियों से संपर्क करते हैं, फिर आगे चलकर उनका जमकर शारीरिक शोषण, ब्लैकमेल, जबरन धर्मांतरण और साथ ही कभी-कभी हत्याएं भी कर देते हैं। ऐसा नहीं है कि अब यह सब कुछ किसी से छिपा हुआ है परंतु यह भी एक सत्य है की बहुत सारी हिंदू लड़कियों का दिमाग शायद काम करना बंद कर चुका है इसीलिए वह कुछ भी अच्छा बुरा की परवाह किए बिना इन शैतानों के चंगुल में फंसती चली जा रही हैं।
असल पहचान छिपाकर
अब ऐसा ही एक और मामला आया है मध्यप्रदेश के इंदौर से। यहां पर इंस्टाग्राम के जरिए अबू जैद नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी असल पहचान छिपाकर एक हिंदू नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसा कर अपनी घिनौनी सोच को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की की 17 वर्ष की है, जोकि इंदौर के अमर टेकरी इलाके की रहने वाली है। यह लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ती है। पता चला है कि पीड़ित लड़की के पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा उसकी मां एक फैक्ट्री में काम करती है। पता चला है की लगभग 6 महीना पहले इंस्टाग्राम पर उसे भदोही जिले के गाजीपुरा में रहने वाला अबू जैद मिला। इंस्टाग्राम पर अबू जैद ने नाबालिग लड़की को अपना नाम राहुल बताया था।
मौके का फायदा उठाने की नियत से
पहले तो इनकी जान पहचान हुई फिर मित्रता फिर इन्हें आपस में प्यार भी हो गया। बताया गया है कि 13 अप्रैल 2022 को इस नाबालिग लड़की का जन्म दिवस था। इस मौके का फायदा उठाने की नियत से आरोपी नाबालिग लड़की को अपने साथ ले जाने के इरादे से इंदौर पहुंच गया तथा अगले दिन 14 अप्रैल को उसने बैरवा समाज की धर्मशाला के पास लड़की को मिलने के लिए बुलाया। उसके बुलाने पर लड़की घर से चली गई लेकिन जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी मां ने उसे बहुत ढूंढा।
बहरूपिया अबू जैद
लड़की को तलाश करते समय वह लड़की इस आबू जैद/राहुल के पास से बरामद हुई। इस बीच इस लड़की की के लापता होने की जानकारी जब आसपास फैली तो हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने तत्काल बहरूपिया अबू जैद को अपने कब्जे में लिया तथा उसे एमआईजी थाने में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस सारे मामले के बारे में अधिकारी अजय वर्मा ने बताया की नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने 27 वर्षीय अबू जैद को गिरफ्तार कर लिया है। अजय वर्मा के अनुसार आरोपी मजदूरी करता है तथा वह लड़की को अपने साथ ले जाने की नियत से इंदौर आया था। उसका आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड इत्यादि पुलिस ने जप्त कर लिए हैं तथा अब आगे की बनती कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है।