“In the famous shrine, idols of deities were broken in the temple of Juna Akhara, police deployed after tension.”

एक के बाद एक हमले हिंदू आस्था पे, नहीं थम रहा मंदिरों /मूर्तियों का टूटना।

सनातन 🚩समाचार🌎 हम सभी ने इतिहास की पुस्तकों में पड़ा है कि मुगल काल में किस तरह से हिंदुओं के मंदिरों का विध्वंस किया गया और हमारी हमारे देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ी गई। उस समय हम नहीं थे परंतु आज अपने आसपास देखकर यह लगने लगा है की इतिहास का वही काला दौर पुनः आरंभ हो चुका है।

मूर्तियों को तोड़े जाने के क्रम में अब निशाना बना है बिहार के प्रसिद्ध तीर्थ का पंचदेव मंदिर। इस मंदिर में देवी देवताओं की सभी मूर्तियां खंडित कर दी गई हैं। जिससे सारा हिंदू समाज आहत व आक्रोशित है। पवित्र कार्तिक मास में इस घटना की जानकारी जब लोगों को मिली तो भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा हो गए। जिससे तनाव फैल गया और प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।

विवरण ………

यह घटना 25 अक्टूबर 2022 की रात की है तथा इसकी जानकारी 26 अक्टूबर कि सुबह लोगों को उस समय मिली जब लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे। यह मंदिर गयाजी तीर्थ स्थल मैं बाईपास रोड पर बना हुआ है, तथा यह मंदिर जूना अखाड़े से संबंधित है। पंच महादेव नाम का यह मंदिर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पड़ता है और फल्गु नदी के तट पर बने हुए सीता कुंड के सामने ही स्थित है।

दुखद दृश्य

26 अक्टूबर की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो उन्हें वहां की सभी मूर्तियां टूटी हुई मिली। इसके बाद जब दर्शनार्थियों ने मंदिर के पुजारी जी से घटना के बारे में जानना चाहा तो काफी ढूंढने पर भी पुजारी तीर्थानंद जी नहीं मिले।

गोली मारी गई थी

इस घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के लोग भी मंदिर में पहुंच गए। पता चला है कि 3 साल पहले मंदिर के आसपास भू माफियाओं ने मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया था जिसके चलते उनके द्वारा हिंसक घटनाएं की गई थी, इसलिए इस घटना के पीछे भी भू माफियाओं का हाथ होने की शंका जताई जा रही है। बता दे की इस मंदिर के आसपास काफी लंबे समय से भू-माफिया सरगर्म है। यह लोग सरकारी जमीनों पर कब्जे करके स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से यहां की जमीने महंगे दामों में बेच रहे हैं। विरोध करने पर लगभग एक महीना पहले मंदिर के पास ही एक स्थानीय निवासी को गोली भी मार दी गई थी।

पुजारी जी नहीं मिल रहे

बहरहाल कारण चाहे जो भी हो एक बात तो तय है की हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित करके करोड़ों करोड़ों हिंदुओं के की अंतरात्मा को आहत किया गया है। मंदिर में मूर्तियां तोड़ने की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अब मंदिर के पुजारी जी की तलाश में लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है की पुजारी जी का अपहरण किया गया है। पुलिस द्वारा पुजारी जी के फोन की लोकेशन के द्वारा उन्हें ढूंढने का प्रयास किया गया जो असफल रहा।

अक्रोशित श्रद्धालु

अब आसपास के सभी इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि मंदिर के पुजारी जी और मूर्तियों को तोड़ने वालों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *