हर हर महादेव – जय हिंदू राष्ट्र – जय हिंद

सनातन🚩समाचार🌎 धर्म है तो हम हैं। धर्म बचेगा तो हम बचेंगे, हम बचेंगे तो राष्ट्र बचेगा। ऐसा कहना है हिंदू राष्ट्र शक्ति नाम के संगठन का। यह संगठन सदैव धर्म की चिंता करने वाला और धर्म की रक्षा करने वाला संगठन है। यह संगठन केवल धर्म ही नहीं बल्कि साथ ही राष्ट्र को भी समर्पित है।

हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन ने 26 जनवरी 2022 को फर्रुखाबाद में प्यारे तिरंगे का ध्वजारोहण करके गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद गठन के द्वारा सभी को मिष्ठान वितरण किए गए और सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दीं।

ध्वजारोहण के बाद हिंदू राष्ट्र शक्ति की एक विशेष बैठक भी की गई जिसमें वीर सावरकर जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद जी सहित अन्य बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया, साथ ही इस बैठक में यह भी संकल्प लिया गया कि हम हर हाल में अपने प्यारे देश हिंदुस्तान की रक्षा करने में सदैव तत्पर रहेंगे और इसके साथ ही हम अपने धर्म के लिए भी हमेशा कुछ भी करने को तत्पर रहेंगे।

इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने बहुत उत्साह से अपनी अपनी बातें कहीं। इस सभा मैं उपस्थित जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र कटारिया ने उपस्थित सभी लोगों को धर्म और राष्ट्र के लिए मर मिटने का आवाह्न किया।

इस बैठक में हिंदू राष्ट्र शक्ति के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, विधिक सलाहकार महेंद्र प्रकाश, नीरज तिवारी, सोनू सक्सेना, अमर कुमार, जितेंद्र प्रताप सिंह, करण मिश्रा, जितेंद्र गुप्ता, नानकराम दुबे, विजेंद्र कुमार, राजन बाजपेई, पिंटू राठौर, भगवान शरण गुप्ता, नीलू राठौर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindu Rashtra Shakti is not only the religion but also the watchman of the nation, celebrated Republic Day

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *