मामला हैरान करने वाला: क्योंकि अब लड़के की वीडियो बनी है, औऱ अब मुसलमान बन निकाह करने का दबाव।
लव जिहाद के एक के बाद एक मामले निरन्तर सामने आ रहे हैं। अभी तक मुस्लमान लड़के को हिन्दू लड़कियों को लरें जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह के मामले तो होते ही रहे हैं परन्तु जब आपको पता चले कि किसी मुस्लिम लड़की ने किसी नाबालिग हिन्दू लड़के को अपने प्रेम जाल में फंसा के उसका धर्म परिवर्तन और निकाह का मंसूबा पाल रखा हो तो आप को आश्चर्य तो होना ही चाहिए। कुछ राज्यों में लव जिहाद पर कानून बनने के बावजूद भी वहां का प्रसाशन इसे रोकने में अब तक असफल ही है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पड़ते बंबे की पटरी इलाके से एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। इस मुस्लिम युवती पर 10वीं कक्षा के छात्र का अश्लील वीडियो बनाने और उस पर धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह के लिए दबाव डालने का आरोप है।
ये हुआ है ..
इस बारे में पीड़ित लड़के के परिजनों ने एक अचंभित कर देने वाली शिकायत पुलिस को दी है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली युवती ने एक साल पहले कोसीकलां क्षेत्र के एक गाँव के 10वीं में पढ़ने वाले हमारे बेटे से पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। इसके बाद वह उसे प्यार का झाँसा देकर अपने साथ गुरुग्राम स्थित किसी कमरे पर ले गई। आरोप है कि खुद को हिंदू बताने वाली इस युवती ने लड़के को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे बाद वह बेहोश हो गया था।
नाबालिग छात्र
मिली शिकायत के पुलिस के द्वारा ये बताया गया है कि लड़के के बेहोश होने के बाद आरोपी लड़की ने अपने कुछ साथियों के सहयोग से पीड़ित नाबालिग छात्र की अश्लील वीडियो बना ली। पुलिस के अनुसार होश में आने पर नाबालिग छात्र उन लोगों को बिना कुछ भी बताए वापस अपने घर आ गया। इसके बाद आरोपि युवती ने लड़के को फोन करके वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी और साथ ही अपना धर्म परिवर्तन करके निकाह करने के लिए भी दबाव बनाने लगी। इस सबसे परेशान लड़के ने जब अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
पॉक्सो लगा
इसके बाद पुलिस द्वारा योजना बना कर आरोपि युवती को निकाह करने की रजामंदी और आगे की बातचीत करने के बहाने मथुरा बुलाया गया, जहाँ शनिवार की रात को बंबे की पटरी से पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम से संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है तथा उसके साथियों की भी तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले के बारे में पुलिस अधीक्षक शीश चंद ने बताया की शिकायत मिलने पर एक आरोपी युवती को हिरासत में लिया गया है तथा अब उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। अब उन्हें भी शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।
हमारी इस खबर के बारे में अपनी राय अवश्य दें,नीचे कमेंट बॉक्स में जाएं🙏
Don’t be surprised because now a minor boy is a victim of love jihad, get married or else…..